टोल नहीं भरा तो लोन व क्रेडिट कार्ड लेना हो जाएगा मुश्किल, सिबिल स्कोर हो जाएगा खराब
केंद्र सरकार जल्द नई टोल नीति ला रही है, जहां आपको सिर्फ उतना ही टोल देना होगा, जितनी दूरी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर आपके वाहन ने तय की है। लेकिन, सावधानी बरतने वाली बात यह है कि अगर आपने टोल का पेमेंट समय पर नहीं किया, तो न सिर्फ भारी जुर्माना लगेगा, बल्कि आपका सिबिल स्कोर भी गिरेगा।
इससे आगे चलकर लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में दिक्कत हो सकती है। सड़क परिवहन मंत्रालय, आरबीआइ और बैंक इस नई व्यवस्था पर फाइनल डिस्कशन में जुटे हैं। जल्द ही इसे लागू किया जा सकता है। सड़क परिवहन मंत्रालय दूरी के आधार पर टोल वसूली की व्यवस्था को लाने की दिशा में काम कर रहा है। ऐसे में जीपीएस मैपिंग के आधार पर टोल का निर्धारण किया जाएगा।
ये प्रावधान संभव...
फास्टैग वॉलेट में एक न्यूनतम बैलेंस रखना होगा। अगर पैसे कम हुए और आपने टोल नहीं भरा, तो फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो जाएगा। इसे दोबारा चालू करने के लिए रिचार्ज करना पड़ेगा।
वाहन चालकों को शुल्क भरने के लिए एक निश्चित समय मिलेगा। न्यूनतम बैलेंस न होने पर ग्राहकों को ई-मेल व एसएमएस भेजा जाएगा।
फास्टैग ब्लैकलिस्ट होने के बाद भी अगर 2-3 दिन में पैसे नहीं जमा किए, तो टोल का 3-5 गुना जुर्माना लगेगा। साथ ही यह लापरवाही आपके सिबिल स्कोर में दर्ज होगी, जो भविष्य में लोन लेने में रुकावट बनेगी।
बार-बार नियम तोड़ने पर फास्टैग परमानेंट ब्लॉक। इसके बाद वाहन का बीमा या प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं बनेगा।