{"vars":{"id": "115716:4925"}}

चना भाव में भारी गिरावट, व्यापारियों की इस बार दीपावली फीकी रहने के आसार

 

डॉलर व्यापार वालों की इस बार दीपावली संभवतः फीकी रहेगी। 8 दिन में 11400 वाला कंटेनर गिरकर 10,900 हो गया। फिर भी व्यापार जीरो पर ट्रोल हो रहा। जल्द ही 10,500 होने की संभावना है।

इधर, पीली मटर ने चने के भाव में भारी कमी ला दी है। मंडी के कारोबारी नवीन कोठारी के अनुसार गत वर्ष इन दिनों में भारी मांग के चलते 7800 से 7900 के लाल चने के भाव पर व्यापार चल रहा था। कनाडा, रशिया तरफ से मटर भारी मात्रा में आ रही है। पोर्ट के भाव 3100 से 3200 और लोकल में 3400 से 3500 रुपए होने से चने की पूछपरख नहीं हो रही है। अगले माह से किसान भी अपना डॉलर चना स्टॉक लेकर मंडी में बेचने आ जाएंगे।