{"vars":{"id": "115716:4925"}}

business idea : कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी 1.5 लाख रुपए लगाकर महीने के कमा सकते हैं 60 हजार

 

आजकल लोग गाड़ियों की सफाई के लिए प्रोफेशनल सर्विस पसंद करते हैं। इसे देखते हुए कार वॉश सेंटर लाभदायक बिजनेस हो सकता है। इसे मुख्य सड़क, मॉल के पास, पेट्रोल पंप या किसी रिहायशी इलाके के पास खोलना ज्यादा फायदेमंद होता है। अगर आपके पास जगह हो तो इसमें बेसिक सेटअप पर 1.5-2 लाख रुपए निवेश करना होगा।

परफ्यूम, स्टीयरिंग कवर, कार मैट, टायर, पॉलिश, वैक्स जैसे कार एक्सेसरीज बेचते हैं, तो अतिरिक्त आय हो सकती है। 2-3 स्टाफ के साथ यह बिजनेस शुरू किया जा सकता है।

ग्राहक को आकर्षित करने के लिए वीकली या मंथली पैकेज देना फायदेमंद होता है। अगर आप रोजाना औसतन 15 गाड़ियों को सर्विस देते हैं और प्रति कार 200 रुपए चार्ज करते हैं, तो हर माह 90,000 रुपए तक की कमाई हो सकती है। एक्सेसरीज बेचकर भी 15,000 से 25,000 की अतिरिक्त आय हो सकती है। खर्च काटकर 60 हजार महीने तक मुनाफा हो सकता है।