{"vars":{"id": "115716:4925"}}

क्या आप भी खरीदना चाहते हैं मुर्रा भैंस ,तो एक्सपर्ट टिप्स से जान ले असली और नकली मुर्रा भैंस की पहचान कैसे करें

 

आज के समय में किसान हो या बिजनेसमैन हर व्यक्ति डेरी फार्म करना चाहता है। जिसमें अच्छे दूध देने वाले पशुओं की आवश्यकता होती है। और  मुर्रा भैंस एक ऐसा पशु है इसके अधिक दूध के साथ-साथ बिकती भी महंगी है।

 अगर कोई भी व्यक्ति  मुर्रा भैंस की एक छोटी कट्टी को पालता है तो वह कम से कम 1लाख तक बचत देती है।

आज हम एक्सपर्ट की राय के अनुसार आपको असली और नकली  मुर्रा भैंस के बारे में कुछ जानकारी बताते हैं।

अगर आप अपना नया डेरी का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं या पशुपालक है तो अच्छी दूध देने वाली भैंस या गाए खरीदना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बड़ी उपयोगी रहने वाली है पशु एक्सपर्ट चिकित्सकों के अनुसार असली और नकली भैंस की पहचान करना बेहद आवश्यक है वरना पैसे और मेहनत दोनों बर्बाद चली जाती है।

भारत क्या देश-विदेश में भी मुर्रा भैंस सबसे मशहूर नस्ल मानी गई है। क्योंकि यह भैंस एक बार में 12 से 15 लीटर दूध निकालती है जो प्रतिदिन 24 से 30 लीटर, प्रति महीने 720 से 900 लीटर तक औसत बनाती है अगर हम महीने भर की कमाई की बात करें तो इस भैंस का दूध 50 से 80रु प्रति लीटर के रेट से लगता है । जिससे पता लगता है कि एक भैंस की प्रति महीने की कमाई 40 से 50 हजार तक होती है।

पशु चिकित्सक डॉक्टर सुभाष ने बताया कि सबसे अधिक किसान और पशुपालन का व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों की पहली पसंद  मुर्रा नस्ल की भैंस रहती है। क्योंकि यह भैंस महंगी भी होती है और यह दूध भी अधिक देती है । इससे कमाई अच्छी बनती है इसलिए सबसे अधिक किसान और डेरी फार्म ,व्यवसाय करने वाले लोग मुर्रा नस्ल की भैंस ही खरीदते हैं।

यदि आप भी घर या व्यवसाय के लिए मुर्रा नस्ल की भैंस खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इन तरीकों से आसानी से आप मुर्रा नस्ल पहचान सकते हैं। सबसे पहले मुर्रा भैंस के सींग छोटे चपटे और पीछे की ओर मुड़े रहते हैं यह भैस एकदम काले रंग की होती है इसके अलावा मुर्रा भैंस की पूंछ लगभग 6 इंच लंबी होती है।

मुर्रा भैंस का शरीर भारी पच्चर जैसे आकार का रहता है और गर्दन ऊंट की तरह लंबी और पतली होती है।

इस भैंस के कान हिरण की तरह अलर्ट रहने वाले छोटे और पतले होते हैं इसकी लंबाई लगभग 148 सेंटीमीटर ऊंचाई 133 सेंटीमीटर रहती है इन तरीकों से आप भैंस को पहचान सकते हैं।

मुर्रा नस्ल की भैंस 1 दिन में 24 से 30 लीटर दूध देती है यह अधिक दूध होने के कारण पशुपालक अधिकतर मुर्रा नस्ल की भैंस ही खरीदते हैं जिसे बेचकर पशु पालक अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसीलिए घर व व्यवसाय के लिए अधिकतर मुर्रा नस्ल की भैंसों को ही प्राथमिकता दी जाती है।