{"vars":{"id": "115716:4925"}}

घरेलू बाजार में देशी चना कम, मांग पर निर्भर भाव, जाने आज चने के ताजा भाव

 

देशी चना बाजार इस समय मांग और आपूर्ति के कई बदलते कारकों से गुजर रहा है। घरेलू बाजार में देशी चना की उपलब्धता काफी सीमित है। कम उपलब्धता के कारण बाजार में भाव तेजी या स्थिरता किस ओर जाएंगे, यह आने वाले कुछ हफ्तों की मांग पर निर्भर करेगा। यदि मांग में बढ़ोतरी होती है तो गुजरात पोर्ट पर चना के भाव 5900 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल तक जा सकते हैं, जबकि सामान्य या कमजोर मांग की स्थिति में यह दायरा 5500 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल के बीच बना रह सकता है। इस समय बीज की मांग पूरे देश में अच्छी दिख रही है, जिससे नई सीजन की तैयारियों को मजबूती मिल रही है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चना व्यापार इस समय महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है। ऑस्ट्रेलिया से चने का व्यापार पिछले वर्ष की तुलना में फिलहाल कम है। आने वाले महीनों में यह व्यापार बढ़ सकता है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया अभी भारत को अपना सबसे बड़ा खरीदार मान रहा है। उन्होंने
ऑस्ट्रेलिया से आने वाले आयात की स्थिति पर नजर रखने की सलाह दी है। वही आगे हाजिर और वायदा बाजार की दिशा तय करेगा। नवंबर शिपमेंट के भाव हाल में नीचे में 475 से 480 डॉलर प्रति टन तक आ गए थे, लेकिन अब यह बढ़कर लगभग 520 डॉलर प्रति टन के आसपास पहुंच गए हैं।

आस्ट्रेलिया से जहाज भारत के लिए रवाना

वैश्विक और घरेलू दोनों बाजारों में अभी दिशा स्पष्ट रूप से तय नहीं है, लेकिन आयातित चने की आवक बढ़ने पर हाजिर बाजार में दाम स्थिर भी रह सकते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ऑस्ट्रेलिया से एक जहाज भारत और पाकिस्तान के लिए रवाना हो चुका है। इस जहाज में लदा चना उच्च गुणवत्ता का बताया जा रहा है और इसकी कीमतें फिलहाल हाजिर बाजार के अनुरूप ही चल रही हैं। इससे घरेलू बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है और खरीदारों को बेहतर क्वालिटी का विकल्प भी मिलेगा।