{"vars":{"id": "115716:4925"}}

त्योहारी सीजन की शुरुआत में ही बादाम, मखाना, खोपरा गोला की मांग कमजोर, रेट में भारी गिरावट

 

त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले सियागंज थोक बाजार में बादाम और मखाने के भावों में अच्छी गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार को बाजार में बादाम इंडिपेंडेंट का भाव घटकर 650 रुपए प्रति किलो तक आ गया, जो इस माह की सबसे बड़ी गिरावट में से एक है। व्यापारियों के अनुसार मांग अब तक कमजोर बनी हुई है, जबकि स्टॉक की स्थिति सामान्य है। मखाने की आवक भी इस बार अच्छी रही है। इससे बाजार में दबाव बना और भाव घटकर 1050 से 1100 रुपए प्रति किलो, जबकि कुछ क्वालिटी में 1400 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए।

व्यापारियों का मानना है कि अगर आवक ऐसी ही बनी रही तो आगे और गिरावट मुमकिन है। गोला और बूरे की मांग में भी इस समय कमजोरी बनी हुई है। बाजार में खरीदारों की संख्या कम है, जिससे इन उत्पादों में ठहराव है। व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि श्रावण और रक्षाबंधन के आसपास ग्राहकी सुधरेगी। मसालों के बाजार में हल्की तेजी का रुख देखने को मिला। लौंग, जावित्री, जायफल, दालचीनी और बाद्यान्न फूल के भाव में मामूली सुधार देखा गया। हालांकि तेजी बहुत तेज नहीं रही, लेकिन पुराने स्तर से कुछ ऊपर भाव दर्ज किए गए। ग्राहकी फिलहाल सामान्य बनी हुई है। बाजार में फुटकर खरीदारों की सक्रियता कम है, लेकिन बड़े व्यापारी त्योहारों को देखते हुए आंशिक रूप से माल उठा रहे हैं। व्यापारियों का मानना है कि अगस्त के पहले सप्ताह से बाजार में गति आ सकती है, जब सावन के व्रत-उपवास और रक्षाबंधन की खरीदारी जोर पकड़ेगी। तब तक भावों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।