{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरी सब्जी की आवक में कमी, हरा धनिया 100 रुपए के पार

 

 हरी सब्जियों की आवक में कमी चल रही है और सीजन की नई सब्जी आने से महंगे भाव भी हो गए हैं। बटला, गोभी के भाव में तेजी है, जबकि हरा धनिया 100 रुपए के पार चल रहा है। उज्जैन की थोक सब्जी मंडी चिमनगंज में बाहर से बटला, रतलाम से गराडू और रतालू की आवक शुरू हो गई है।

थोक मंडी में सब्जियों के भाव इस प्रकार बताए गए- बटला 70 से 90, मीडियम बटला 40 से 60, गराडू 45 से 55, रतालू 15 से 20, आंवला 30 से 35, टमाटर 10 से 15, मैथी की भाजी 30 से 35, भिंडी 35 से 40, गिलकी 30 से 40, पालक 20 से 25, हरा धनिया 90 से 110, हरी मिर्च 20 से 25, शिमला मिर्च 35 से 40, बैंगन 20 से 25, लौकी 15 से 20, अरबी 10 से 12, टेंसी 35 से 40, पत्ता गोभी 10 से 12, करेला 30 से 35, कद्दू 15 से 20, ककड़ी 18 से 20, अदरक 25 से 50, सुरजने की फली 60 से 70, ग्वार फली 40 से 45, नींबू 15 से 20, चंवला 15 से 20 रुपए प्रतिकिलो के भाव थोक मंडी के बताए गए हैं। इसमें 35% भाव जोड़कर खेरची में इसकी बिक्री होती है।