सोयाबीन के भाव में गिरावट, सोया खली की बिक्री कम होने के कारण भाव में आई कमी ,देखें आज के ताजा भाव
बढ़ते भाव रुकने लगे है। बंद मंडी में अब तक 200 रुपए क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। पहले प्लांट के भाव 4950 रुपए हो गए थे, वह अब घटकर 4725 से 4575 रुपए हो चुके है। इधर सोयाबीन की फसल ठीक बताए जाने और डीओसी अर्थात सोया खली की बिक्री जाम होने के बाद भाव में भारी कमी आ चुकी है।
कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया देश का व्यापार और सोयाबीन के भाव सोयाबीन की खली की बिक्री पर ही आधारित हो चुके हैं। अगर सोयाबीन की खली की बिक्री होने लगे तो भाव 5000 रुपए से अधिक भी हो सकते हैं लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। ऐसे में भाव वृद्धि की संभावना अब कम होती जा रही है।
उज्जैन क्षेत्र सोयाबीन वाला होने से यहां तेजी मंदी का प्रभाव अधिक देखा जाता है। इस बार 5 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की बुवाई की गई हैं। फसलें बढ़ने लगी हैं। फूल और फली की परत भी बनने लगी है। किसान इस समय कीटनाशक दवाओं का डोज समय-समय पर दे रहे हैं।
सरकार का समर्थन मूल्य 5328 रुपए होने से मालवा क्षेत्र में सोयाबीन की शत-प्रतिशत बुवाई की गई है। सोयाबीन प्रोसेस संगठन के अनुसार मध्य प्रदेश में 48.64लाख से हेक्टेयर, महाराष्ट्र में 48.20 लाख हेक्टेयर, राजस्थान 9.07 लाख हेक्टेयर, कर्नाटक 4.2 लाख हेक्टेयर, गुजरात 2.73 लाख हेक्टेयर, तेलंगाना 42 लाख हेक्टेयर, छत्तीसगढ़ 14 हजार हेक्टेयर एवं देश के अन्य प्रदेश में 79000 हेक्टेयर सोयाबीन की बुवाई की गई है।
टोटल 119.51 लाख हेक्टर में सोयाबीन की बुवाई की गई है। इधर सोयाबीन खली का निर्यात 30% घटकर 97 हजार टन पर रुक गया।