इंडिया में फिर Covid-19 की एंट्री, मुंबई में मिले कई मामले, बचने के लिए बरतें ये सावधानियां
भारत में एक बार फिर से कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मुंबई में अभी तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के कई मामले मिले हैं। 19 मई 2025 तक देश में टोटल 257 एक्टिव कोविद के सामने आए हैं। हालांकि अभी तक इन सभी मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण देखने को मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए और इसको लेकर अभी से सावधानी बरतने की जरूरत है। भारत का इंटीग्रेटेड डिजिटल सर्विलांस प्रोग्राम और ICMR के नेतृत्व में लगातार कोरोना से जुड़े मामलों पर ध्यान रखा जा रहा है इसके साथ हिस्से निपटने के लिए भी हर संभव तैयारी की जा रही है।
जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एक्सपर्ट्स का कहना है कि हमने कई बार कोविड के प्रकोप का सामना किया है और एक बार फिर से कोरोना लौट रहा है। इस पर कोरोनावायरस के JN. 1 वेरिएंट सामने आए हैं जो ओमिक्रॉन का एक सब वेरिएंट भी है। भारत में अभी तक लगभग 250 एक्टिव कैसे हैं जिसमें अधिकतर कैसे केरल महाराष्ट्र और तमिलनाडु में मिले हैं। हालांकि डॉक्टरों ने यह भी कहा है की स्थिति नियंत्रण में है।
हेल्थ मंत्रालय का कहना है कि पिछली गलतियों से सबक लेकर हमें इस बार अलर्ट रहने की जरूरत है। मॉनिटरिंग सिस्टम चालू है इसके साथ ही दबाव और अस्पतालों की उपलब्धता के नियमित समीक्षा की जा रही है और राज्य सरकारों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
बचने के लिए बरतें ये सावधानियां
अगर आपको फ़्लू के कोई लक्षण दिखाई दे तो तुरंत टेस्ट कराये।
बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
मास्क और सैनिटाइजर की आदत फिर से डाल लीजिए और भीड़ वाली जगह पर जाने से बचिए।
अफवाह या डर का शिकार नहीं बने लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है।