{"vars":{"id": "115716:4925"}}

गर्मी के मौसम में कूलर भी देगा AC जैसी ठंडी हवा , अपनाए यह फार्मूला 

गर्मी के मौसम में कूलर भी देगा AC जैसी ठंडी हवा , अपनाए यह फार्मूला 
 

Cooling Tips : गर्मी का मौसम आ चुका है और हर रोज तापमान बढ़ रहा है गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कूलर और एसी का सहारा लेते है पर हर कोई ac खरीद नहीं सकता है क्योंकि AC का खर्चा भी ज्यादा होता है और बिजली की खपत भी बहुत अधिक होती है मई और जून महीने में तापमान और बढ़ने वाला है ऐसे में लोगों को कूलर और एसी की जरूरत भी अधिक होती है आज हम आपको कूलर की हवा का आनंद एसी जैसा लेने का जुगाड बताने जा रहे है जिसको अपनाकर आप एसी जैसी कूलिंग महसूस करेंगे।

कूलर के पानी में बर्फ मिलाकर 


कूलर के पानी में बर्फ मिलाकर आप एसी जैसी ठंडी हवा का आनंद ले सकते है यह फार्मूला आप अपने घर में रखें कूलर में अपना सकते है जिससे आपको एसी चलाने पर होने वाली बिजली की खपत भी कम कर देंगे और एसी जैसी ठंडी हवा का भी मजा ले सकते हैं।


कूलर के पानी में नमक मिलाकर 


कूलर से एसी जैसी ठंडी हवा लेने के लिए आपको ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं है.मात्र 10 रुपए की बर्फ को लाकर कूलर में डाल दें.भयंकर गर्मियों में कूलर एसी जैसी ठंडी हवा देने लगेगा।