Pm Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान योजना की आने वाली किस्त से पहले निपटा लें जरूरी कागजी काम, नहीं तो रुक जाएगी 20वी किस्त
Pm Kisan Yojana: भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां पर करोड़ों की संख्या में किस रहते हैं, पूरे भारत में 50% से भी अधिक लोग किसानी का काम करते हैं। केंद्र सरकार भी किसानों का पूरा ध्यान रखती है आंकड़ों के अनुसार बात की जाए तो देश की 50% से ज्यादा आबादी खेती और किसानी से जुड़ी हुई है। देश में कई किसान ऐसे हैं जो खेती के जरिए बहुत ज्यादा पैसा नहीं कमा पाते हैं।
इसलिए इन किसानों को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से आर्थिक लाभ दिया जाता है। जिसके लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई है। इस योजना में अब तक कुल 19 की किस्त दी जा चुकी , अब किसानों को 20वी किस्त का इंतजार , 20वी किस्त आने से पहले कुछ काम पूरे करवाने आवश्यक , नहीं तो 20वी किस्त अटक सकती है।
किसान योजना में लाभ ले रहे सभी किसान भाइयों को भारत सरकार की तरफ से ई केवाईसी करने को लेकर हिदायत जारी कर दी गई है ।परंतु योजना में लाभ ले रहे किसानों में अधिकतर किसान ऐसे हैं जिन्होंने अब तक केवाईसी नहीं करवाई है बता दें कि अगर किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो केवाईसी जरूर करवा ले।
तो आपको बता दें कि 31 मई तक ई केवाईसी करवाना आवश्यक है ।जो भी किसान ईकेवाईसी नहीं करवाते हैं तो इस योजना से उनका नाम काट दिया जाएगा, अगर आपने अब तक केवाईसी नहीं करवाई है तो आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पीएम kisan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन ही इस काम को पूरा कर सकते हैं।
पीएम किसान योजना में लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री भी आवश्यक
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभ उठाने के लिए बहुत से किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाया है अगर आप भी इन किसानों की गिनती में आते हैं तो फिर आपको मिलने वाला सम्मान निधि योजना का लाभ रोक लिया जाएगा, आपको बता दे की महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में अभी बहुत सी संख्या में किसानों ने फॉर्मर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है आप ऑनलाइन अपने राज्य की कृषि वेबसाइट पर जाकर यह फार्मर रजिस्ट्री का काम पूरा कर सकते हैं ।या फिर आप इस विभाग में जाकर यह काम करवा सकते हैं।
आधार सीडिंग
जानकारी अनुसार आपको बता दें केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं उनका लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों के बैंक खातों में आधार सीडिग होना आवश्यक है। प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में फायदा ले रहे किसानों के लिए भी यह नियम लागू है। अगर आपके भी बैंक खाते में अब तक आधार सीडीग नहीं हुई है तो जल्द से यह करवा ले नहीं तो किस्त रोक दी जाएगी।