{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सोयाबीन की फसल पर बारिश नहीं होने से छाए संकट के बादल, जाने आज सोयाबीन के भाव

 

मध्य प्रदेश में लंबे समय से बारिश नहीं होने से किसानों को अपनी सोयाबीन की फसल पर संकट के बादल छाते नजर आ रहे हैं। किसान आशिक पटेल ने बताया वर्तमान में तो सोयाबीन की फसल काफी अच्छी है। सोयाबीन में फूल आ रहे हैं और ग्रोथ भी काफी अच्छी है लेकिन लंबे समय से बारिश नहीं होने से सोयाबीन की फसल प्रभावित होने का अंदेशा है। अगर कुछ दिन और बारिश नहीं होती है तो फूल झड़ने लग जाएंगे, जिससे सोयाबीन का उत्पादन प्रभावित होगा। गहरी जमीन तो ठीक है लेकिन पथरीले क्षेत्र नौगांवा, हंसखेड़ी, गांवड़ी, मुंजाखेड़ी, पिपलौदा द्वारकाधीश में फसल ज्यादा प्रभावित हो रही है।

प्लांट में सोयाबीन के भाव 

एबीआयएस 4850 अडाणी

4850 विदिशा 4850 अग्रवाल

4850 अवी एग्री 4800 बैतूल 4975 कोरोनेशन 4730 धानुका 4860 धीरेंद्र 4860 दिव्य ज्योति 4775 हरिओम 4775 आयडिया 4811 केएन एग्री 4780 केपी सॉल्वेक्स 4875 खंडवा 4800 मित्तल 4811 एमएस सॉल्वेक्स 4850 नीमच 4850 पतंजलि फूड 4725 प्रकाश 4815 प्रेस्टीज 4850 रामा फास्फेट 4750 सिंहल न्यूट्रिशन्स 4820 सांवरिया 4800 ,सोनिक 4850 स्कायलार्क 4825 सूर्या फूड 4850 विप्पी 4750 रुपए। धुले- दिसान 5040 मालेगांव 5050 मोअल 4940 नंदूरबार 4940 ओमश्री 5025 संजय 5000 रुपए।