{"vars":{"id": "115716:4925"}}

flight tickets:समय के साथ खेलकर 5 हजार रुपये वाली फ्लाइट केवल 799 रुपये में

 

flight tickets:यदि आप फ्लाइट के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं तो जरा समय के साथ खेलकर देखें। हम आपको कुछ ऐसे टाइमिंग ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनके माध्यम से आप 5 हजार रुपये वाली फ्लाइट को केवल 799 रुपये में ही बुक कर सकते हैं। इसलिए आप महंगी टिकट के दाम देखकर पीछे नहीं हटें। 


रात के समय करें टिकट बुक
यदि आप सबसे सस्ता टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए मंगलवार रात का समय चुने। मंगलवार रात को 12 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे तक आप टिकट बुक करें। इस दौरान आपको सबसे सस्ता किराया मिलेगा। एयरलाइंस इसी टाइम अपनी बिना बिक्री हुई सीटों को डिस्काउंट में डालती है। इस समय में बुक की गई टिकटों पर 70 प्रतिशत तक छूट मिल सकती है। 


21 से 30 दिन पहले करें बुकिंग
इसके अलावा आप यदि सस्ती फ्लाइट टिकट चाहते हैं तो आपको अपनी यात्रा के 21 से 30 दिन पहले टिकट बुक करनी चाहिए। इस दौरान बुक की गई टिकट के लिए आपको 799 रुपये लेकर 2500 रुपये तक ही देने पड़ेंगे। यदि आप काफी समय पहले और बहुत देरी से टिकट बुक करवाते हैं तो यह आपको महंगी पड़ेगी। इसलिए 3 सप्ताह पहले टिकट की सस्ते में हो जाएगी। 


कुछ खास दिन
टिकट बुकिंग के लिए आप कुछ खास दिनों को भी चुन सकते हैं। रिकॉर्ड के अनुसार मंगलवार, बुधवार और शनिवार को सबसे सस्ते दामों में टिकट बुक होती हैं। सोमवार और शुक्रवार को बिजनेस ट्रैवलर्स की वजह से दाम काफी ऊंचे होते हैं। इसलिए सप्ताह के बीच या फिर छुट्टी वाले दिन यात्रा करना काफी सस्ता पड़ता है। 


अलार्म भी कर सकते हैं सेट
यदि आपको सस्ते टिकट चाहिए तो आप अपने फोन में गूगल फ्लाइट्स, स्काईस्कैनर या हूपर जैसे ऐप इंस्टाल कर लें। इसके बाद इनके प्राइस अलर्ट ऑन कर दें। जैसे ही फ्लाइट्स के टिकट सस्ते होंगे तो यह ऐप तुरंत नोटिफिकेशन जारी करेंगे और आपका अलार्म बज उठेगा। इसके बाद आप सबसे सस्ता टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ साइट्स जैसे ixigo, Paytm Travel और EaseMyTrip फर्स्ट टाइम यूजर्स को 500 से लेकर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट कूपन देती हैं। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड या फिर यूपीआई से पेमेंट करने से भी कुछ बैंक ऑफर दे देते हैं। टिकट बुक करने से पहले इन डील्स को भी जरूर स्कैन करके देखें, हो सकता है कोई ऑफर आपका इंतजार कर रहा हो।