सोयाबीन के भाव में भारी तेजी, देखें आज मंडी में सोयाबीन के ताजा भाव
कृषि उपज मंडी के ऑफ सीजन में भी बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज बेचने पहुंच रहे हैं। यहां किसानों को उपज के भाव भी संभाग की अन्य मंडियों से 50 रुपए ज्यादा मिल रहे हैं।
मंडी में 2 करोड़ रुपए से अधिक की सोयाबीन नीलाम में बुधवार को बिकने आई। बताया जाता है कि मंडी में सोयाबीन प्लांट की सीधी खरीदी होने से अन्य कृषि उपज मंडी की अपेक्षा मंडी में नीलामी भाव 50 रुपए अधिक बोले जा रहे हैं। इस समय बोवनी के बाद बचा हुआ सोयाबीन आने के साथ करीब 1000 क्विंटल सोयाबीन मिक्स व्यापारियों का पिकअप और ट्रॉली में आ रहा है।
रंग-बिरंगा गज्जर और 5 किलो मिट्टी युक्त सोयाबीन होने से 4000 से 4100 रुपए के भाव बिका। कारोबारी अमर अग्रवाल के अनुसार सोयाबीन का व्यापार इस समय स्थिर चल रहा है। सोयाबीन के प्लांट के भाव 4350 से 4360 के आसपास चल रहे हैं। बारिश के दौर में आक्क कमजोर होती है लेकिन तीन से चार साल से गांव-गांव में पक्की सड़कें बनने से बारिश में भी एक करोड़ रुपए से अधिक की कृषि उपज बिकने आ जा रही है।