{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News: रतलाम में होंगे बीसीसीआई के मैच, कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप ने की घोषणा

 

BCCI cricket match in Ratlam: मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रतलाम शहर में आने वाले दिनों में लोग बीसीसीआई के मैचों का लुत्फ उठाते हुए मिलेंगे। यह बात हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि हाल ही में कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप ने चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच को बड़ी स्क्रीन पर रतलाम के युवाओं के साथ बड़ी स्क्रीन पर देखते समय रतलाम शहर में आने वाले दिनों में बीसीसीआई के मैच होने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि जल्द ही रतलाम में भी बीसीसीआई के मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं

रतलाम के रेलवे ग्राउंड पर होंगे बीसीसीआई के मैच

कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप
मंत्री ने रतलाम के रेलवे ग्राउंड पर जल्द ही बीसीसीआई के मैच खेले जाने की बात कही है। रतलाम में होने वाले बीसीसीआई के मैचों को लेकर MPCA के माध्यम से ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी बातचीत चल रही है। कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप ने बीसीसीआई के मैचों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही रेलवे के आरपीएफ ग्राउंड पर बीसीसीआई का मैच शुभारंभ कराने की दिशा में बच्ची चल रही है और हम इस तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

बीसीसीआई के नेता शुरू होने से रतलाम के युवाओं को मिलेगी नई दिशा

रतलाम शहर में आपको लाखों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी युवा दिखाई दे जाएंगे। इनमें से हजारों ऐसे ही हुआ है जो क्रिकेट में अपना भविष्य तलाश रहे हैं। कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप के अनुसार अगर रतलाम शहर में बीसीसीआई के मैच शुरू होते हैं तो आने वाले दिनों में शहर के युवाओं को भी एक नई दिशा मिलेगी। क्रिकेट में अपना भविष्य तलाश रहे हजारों युवाओं को बीसीसीआई के मैचों को देखने हेतु कई किलोमीटर लंबी दूरी तय कर दूसरे शहरों में जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसके अलावा बीसीसीआई के मैचों से सरकारी खजाने में भी बढ़ोतरी होगी।