30 अप्रैल तक एयरलाइंस ने श्रीनगर से दिल्ली-मुंबई तक कैंसिलेशन चार्ज हटाए, स्पेशल फ्लाइट भी चलेंगी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के चलते एयरलाइंस ने अपने कैंसिलेशन और रिशेड्यूलिंग चार्ज को हटा दिया है। इसलिए कोई भी यात्रा अपनी टिकट कैंसल करवाता है तो उसे पूरे पैसे मिलेंगे। इसके अलावा अपनी टिकट का रिशेड्यूलिंग करवाता है तो भी कोई चार्ज नहीं किया जाएगा। यह घोषणा एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और इंडिगो ने किया है। इससे लोगों को लगने वाले चार्ज से काफी राहत मिलेगी।
एक सोशल मीडिया पर जारी बयान में इन एयरलाइंस की तरफ से कहा गया कि पहलगाम में आतंकवादी हमला निंदनीय है। लोगों को राहत देने के लिए 30 अप्रैल तक श्रीनगर से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स के लिए बदलाव और कैंसिलेशन की फीस माफ की जाती है। वहीं एयर इंडिया और इंडिगो की तरफ से कहा गया है कि वह 23 अप्रैल को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो स्पेशल फ्लाइट भी चलाएगी। श्रीनगर से दिल्ली के लिए सुबह 11:30 फ्लाइट रवाना होगी। वहीं श्रीनगर से मुंबई के लिए दोपहर 12:00 बजे फ्लाइट रवाना होगी। ऐसे में मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करने के लिए कहा है।
यातायात को सुगम बनाने के निर्देश
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीसीजीए अतिरिक्त उड़ानों के लिए काम कर रहे हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके अलावा उन्होंने भी प्रशासन को एनएच-44 को एक ही दिशा में यातायात के लिए फिर से जोड़ देने के निर्देश दिए। इसके अलावा श्रीनगर और जम्मू के बीच यातायात को सुगम बनाने और पर्यटन वाहनों को जाने के भी निर्देश जारी किए हैं।
27 लोगों की मौत तथा 20 से अधिक घायल
बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी तथा 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। यह आतंकवादी हमला दोपहर को 2 बजकर 45 मिनट पर हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। यहां फायरिंग के बाद आतंकवादी भाग निकले थे। इसमें दो फोरेन टेररिस्ट और दो स्थानीय आतंकवादी शामिल थे।