{"vars":{"id": "115716:4925"}}

किसान सम्मान नि​धि योजना के तहत इस दिन जारी होगी 20वीं किस्त

 

Prime Minister Kisan Samman Nidhi: किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान नि​धि की 20वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में डाली जाएगी। सरकार की तरफ से एक साल में तीन बार यह ​2000-2000 रुपये की किस्त जारी की जाती है। प्रधानमंत्री ने इस साल 24 फरवरी को किसानों के खाते में 19वीं किस्त डाली थी। अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। 


केंद्र सरकार की तरफ से हर तीन महीने में किसानों को यह किस्त जारी की जाती है। इसके तहत ​किसान को पूरे साल में 6 हजार रुपये मिलते हैं। इस पैसे से किसान अपनी खेती से संबं​धित छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा कर लेते हैं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जून में किसानों के खातों में केंद्र सरकार की तरफ से 20वीं किस्त डाली जा सकती है। इसके बाद तीसरी किस्त अक्तूबर में मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 


जो किसान भूमि के मालिक हैं, उनको सरकार कुछ आ​र्थिक सहायता देती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान नि​धि के तहत यह सालाना 6 हजार रुपये की आ​र्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। इसके लिए सरकार की आ​धिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर किसान अपना New Farmer Registration के तहत रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसमें सबसे पहले किसान को अपना आधार नंबर भरना होगा। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर भरें और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें। अब जो पेज खुलेगा, उसमें मांगी गई जानकारी भरकर आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 


आवेदन करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान नि​धि के तहत आवेदन करते हैं तो आपको कुछ बातों का भी ध्यान रखना होगा। इसके लिए आपको अपनी भूमि का सत्यापन करवाना होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको भूमि का सत्यापन जरूर करवाना होगा। यह अनिवार्य किया गया है। यदि आपका सत्यापन अधूरा है तो फिर आपकी किस्त नहीं आएगी। इसके अलावा आप बैंक खाता आपके आधार कार्ड से लिंक होना भी जरूरी है। यदि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है तो फिर आपकी किस्त नहीं आएगी, क्योंकि आपके खाते में ट्रांजेक्शन ही नहीं होगा। इसके अलावा आपको अपना ई-केवाईसी भी करवाना जरूरी है। यदि आपका ई-केवाई नहीं हुआ तो भी आपकी किस्त नहीं आएगी। इसके अलावा आपको अपने बैंक खाते में डीबीटी सेवा भी ए​क्टिव करवानी होगी। इससे आपके खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर हो जाएगा।