Movie prime

महिलाएं इस सरकारी स्कीम से घर बैठे कमा सकती है प्रति महीने 7000 रुपए,सिर्फ लेनी है ट्रेनिंग

 

यह महिलाओं को खुश कर देने वाली खबर है । अगर आप महिला हैं और घर बैठे कमाई करना चाहती है तो एलआईसी की बीमा सखी योजना आपके लिए एक शानदार साबित होने वाली है।

भारतीय जीवन बीमा की इस स्कीम के तहत महिलाओं को एल आई सी एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। और हर महीने ₹7000 तक स्टाइपेंड मिलता है । सरकार ने सालाना एक लाख बीमा सखी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।


बीमा सखी योजना क्या होती है


यह योजना केंद्र सरकार की तरफ से    
भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है। इसमें महिलाओं को बीमा एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है और ट्रेनिंग के बाद भी अपने गांव या इलाके में एलआईसी एजेंट बनकर काम कर सकती है।

महिलाओं को कितनी होगी बीमा सखी योजना में इनकम


ट्रेनिंग के समय महीने में 5000 से 7000 तक स्टाइपेंड मिलेगा। ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात अगर महिला एवं आई सी एजेंट बन जाती है तो कमीशन और इंसेंटिव भी मिलता है ।इस योजना में महिलाएं पहले साल में ही 48000 तक कमीशन कमा सकती है।


इस योजना में अगर लगातार 3 साल तक सटाइपेड़ चाहिए तो पहले साल में एक्टिव की गई कुल पॉलिसी में से कम से कम 65% पॉलिसी अगले साल भी चालू रहनी चाहिए।


बीमा सखी योजना में कौन अप्लाई कर सकता है।


इसमें सिर्फ महिलाएं ही अप्लाई कर सकती है जिनकी उम्र 18 से 70 साल के बीच हो, महिला दसवीं पास होनी चाहिए।