Raksha bandhan 2025 : 2025 में कब है रक्षाबंधन, जानिए भाई की कलाई पर राखी बांधने का सही समय
2025 rakshabandhan date : हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का बड़ा महत्व है, भाई और बहन के प्रेम को समर्पित है। यह त्यौहार मान्यता के अनुसार इस दिन बहनें अपने भाई के हाथ पर रक्षा का सूत्र बांधती है और उसकी लंबी उम्र और खुशी की कामना करती है। तो वही भाई भी अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है। भाई बहन एसे तो हमेशा झगड़ते रहते हैं। परंतु एक दूसरे के बिना रहना भी संभव नहीं है इस दिन की अत्यधिक धार्मिक मान्यता है और पौराणिक कथाओं के अनुसार स्वयं देवी देवता भी रक्षाबंधन मनाते हैं।
आईए जानते हैं फिर भाई बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन को इस साल किस दिन मनाया जाएगा ।रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया होगा या नहीं और किस शुभ मुहूर्त में बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकती है।
Rakshabandhan 2025 date|
2025 कब है रक्षाबंधन/
Kab hai rakshabandhan
रक्षाबंधन का पर्व पंचांग के अनुसार सावन मास की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन मनाया जाता है । इस वर्ष पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त की दोपहर 2:12 पर शुरू होने वाली है। और अगले दिन 1:21 पर समाप्त होगी ।रक्षाबंधन उदय तिथि को ध्यान में रखकर मनाया जाता है। इसलिए साल 2025 में रक्षाबंधन की सही तारीख 9 अगस्त शनिवार है । इसी दिन बहन अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेगी।