Movie prime
बिजाई के बाद गेहूं के भाव घटे, जाने आज के ताजा भाव
 

गेहूं की बिजाई के बाद मालवराज तेजस गेहूं के भाव में 150 रुपए प्रति क्विंटल की कमी एक हफ्ते में आ गई। किसानों ने इस प्रकार का गेहूं आगामी तेजी के लिए रोका था।

उन्हें डेढ़ सौ रुपए क्विंटल का फटका लग गया। मंडी में भी अब इस किस्म का गेहूं 2600 से 2625 रुपए बिकने लगा है। 8 दिन पूर्व बीज खरीदी में इसके भाव 2800 रुपए के चल रहे थे। देखा जाए तो किसानों ने एकतरफा तेजस गेहूं की बुवाई की है। जिन किसानों के पास मालवराज गेहूं का 200 से 400 बोरी का स्टाक था, उन्हें डेढ़ सौ रुपए क्विंटल का लाभ मिल गया। इधर गेहूं का स्टॉक किसानों-व्यापारियों के पास होने से अब गिरावट वाले भाव पर बेचना पड़ रहा है। अब कंडीशन उधारी की लंबे दिनों की भी होने लगी है। मौसम अनुकूल होने से गेहूं का रकबा फिर शत-प्रतिशत होने से बंपर पैदावार की स्थिति बनी हुई है।

गेहूं ब्रोकरेज संजय खंडेलवाल ने बताया इस समय 80% गेहूं मंडी नीलाम में मालवराज तेजस 2700 से 2800 रुपए के भाव बिका था। इस बार तेजी इस क्वालिटी के गेहूं में अधिक देखी गई। किसानों के अनुसार लाभ की खेती में गेहूं मालवराज तेजस होने से इसकी पैदावार भी अच्छी है। सरकार के भाव भी नीलाम वाले होने से मालवराज लाभ का सौदा है। इधर आटा निर्माण का गेहूं मंडी में कम आने से भाव गिरावट के बाद भी 10 से 15 रुपए क्विंटल भाव ऊंचे नीलाम में लगाकर गेहूं खरीदना पड़ रहा है। लोकल में आटा 890 रुपए प्रति 30 किलो के भाव से बेचा जा रहा है।