Movie prime

wheat price : गेहूं के भाव  बाजार बिक्री योजना के तहत होंगे कम, जाने अब किस रेट बिक्री होगा गेहूं

 

ओएमएसएस एफसीआई खुले बाजार बिक्री योजना के तहत जल्द ही गेहूं बिक्री शुरू कर देगी। हालांकि इसकी घोषणा को एक माह हो चुका है लेकिन विक्रय कब से होगा। इसकी तारीखों की घोषणा करना शेष है। इधर इस योजना के तहत 25.18 लाख टन चावल की बिक्री हो चुकी है।

अब आटा मिलों के लिए गेहूं बिक्री करने के आसार है। बिक्री के स्टैंडर्ड रेट 2550 रुपए है, जबकि कृषि उपज मंडियों में 2500 से 2540 के भाव आय निर्माण का गेहूं मंडी नीलामी में बिक रहा है। इधर आम लोगों को गेहूं आटा सस्ता मिले, ऐसे में इस प्रकार की बिक्री से पूर्व ही गेहूं में 50 रुपए आय 75 रुपए प्रति क्विंटल भाव में घट चुका है।

मंडी नीलाम की बात करें तो प्रतिदिन एक करोड रुपए के आसपास गेहूं किसान बेचने ला रहे हैं। रोका गया स्टॉक भी बिकने को तैयार है, लेकिन गेहूं खरीदी की जैसी मांग होना चाहिए इसका अभाव भी बना हुआ है। गेहूं ब्रोकरेज संजय खंडेलवाल के अनुसार गेहूं की डिमांड कम आने से गेहूं के भाव में कमी आती जा रही है। हालांकि दीपावली का त्योहार होने से गेहूं की मांग बढ़ना चाहिए।