Movie prime

Delhi-Mumbai Expressway:गुरुग्राम से जयपुर का सफर होगा आसान, 2 घंटे 30 मिनट लगेंगे

 

Delhi-Mumbai Expressway:गुरुग्राम से जयपुर तक का सफर अब आसान होने वाला है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस के पूरा होने पर गुरुग्राम से जयपुर तक का सफर बहुत ही कम समय का रहा जाएगा। अब केवल ढाई घंटे में ही आप पिंक सिटी पहुंच जाएंगे। बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे के जून तक शुरू होने से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से कने​क्टिविटी बहुत ही बेहतर हो जाएगी। ऐसे में देश की राजधानी से जयपुर जाने में लोगों को बहुत ही सुखद अहसास होगा। इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से जाने पर आप दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हैवी ट्रैफिक से बच जाएंगे। 


इस समय यदि आप गुरुग्राम से जयपुर जाते हैं तो आपको चार घंटे का समय लग जाता है। इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद आप जयपुर केवल ढाई घंटे में ही पहुंच जाएंगे। इस समय राजस्थान में बांदीकुई से जयपुर तक एक्सप्रेस-वे का कार्य चल रहा है, जो अगले महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद इस एक्सप्रेस-वे पर वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। 


125 किलोमीटर प्रति घंटा होगी वाहनों की गति
इस एक्सप्रेस-वे को शुरू करने का लक्ष्य जून में रखा गया है। यह एक्सप्रेस-वे 67 किलोमीटर लंबा है। यह एक्सेस कंट्रोल चार लेन का हाइवे है। इस एक्सप्रेस-वे पर वाहन 125 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फर्राटा भर सकेंगे। आप बांदीकुई से जयपुर केवल 30 मिनट में ही पहुंच जाएंगे। इस समय बंदीकुई से जयपुर तक एक घंटा लगता है। इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद गुरुग्राम से जयपुर जाने के लिए दो बेहतर मार्ग उपलब्ध होंगे। इस समय लोग दिल्ली-जयपुर हाइवे का प्रयोग करते हैं। 


ट्रैफिक का अ​धिक दबाव होने से लग रहा अ​धिक समय
इस ​समय जयपुर जाने के लिए दिल्ली-जयपुर हाईवे का रास्ता है। इस मार्ग पर बहुत ही अ​धिक ट्रैफिक का दबाव रहता है। ऐसे में वाहनों की गति नहीं बन पाती। जब बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस पूरा हो जाएगा तो अ​धिकतर लोग इसी नए मार्ग से जाएंगे। ऐसे में दिल्ली तक जाने के समय में खासी बचत होगी। 


दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से होगी कने​क्टिविटी
दिल्ली व मुंबई के बीच भी भारी संख्या में वाहन चलते हैं। राष्ट्रीय राजधानी और आ​र्थिक राजधानी के बीच बेहतर कने​क्टिविटी बनाने के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे पर 95 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह एक्सप्रेस-वे 8 लेन का होगा तथा एक्सेस कंट्रोल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे होगा। 


गुरुग्राम से वडोदरा का सफर भी होगा 10 घंटे कम
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रणथंभेर से लेकर गुजरात के वडोदरा तक का भाग भी जल्द शुरू हो जाएगा। राजस्थान के कोटा में टनल का कार्य पूरा होने वाला है। यह फिलहाल अंतिम चरण में है। इसके बाद​ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से गुरुग्राम से वडोदरा तक का सफर 20-22 घंटे की बजाय केवल 10-12 घंटे का ही रह जाएगा। इससे भी लोगों को भारी राहत मिलेगी।