Today mandi bhav : सोयाबीन की आवक बढ़ने लगी, तेल के भाव में तेजी, जाने आज के मंडी भाव
मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन की आवक बढ़ने लगी, मंडी में आज 3.50 करोड रुपए से अधिक का सोयाबीन बिका। आज सोयाबीन के भाव में ₹50 तक की कमी रही, नीलामी में सोयाबीन 4610 रुपए तक बिका।
एक बड़े प्लांट ने कुल आक्क का 50% सोयाबीन खरीदकर आगामी भाव गिरावट को रोक लिया, जबकि अन्य मंडी में 2 दिन में 100 रुपए की गिरावट की खबर चल रही है।
सोयाबीन कारोबारी अमर अग्रवाल के अनुसार नीमच प्लांट के भाव ऑफर 4600, इंदौर तरफ 4550 रुपए के रहे। इस समय किसान अपना रोका गया सोयाबीन भारी मात्रा में बेचने ला रहे हैं। गत वर्ष प्रदेश सरकार ने 3 लाख 80 हजार क्विंटल सोयाबीन 4892 रुपए के समर्थन दाम में खरीदा था।
इस बार डबल खरीदी करना पड़ेगी। सरकार के भाव भी 5328 रुपए के घोषित हैं। देखा जाए तो पिछले भाव 4892 रुपए सरकार के थे लेकिन सालभर से एमएफसी से 500 रुपए नीचे भाव पर किसान सोयाबीन बेचते रहे। सोया उद्योग इस समय संकट में बताया जा रहा है। तेल पर आयात ड्यूटी 10% बढ़ाने की मांग की है।
इससे सोया उद्योग को सहारा मिलेगा। दूसरी ओर सोयाबीन की खली का निर्यात अधिक से अधिक हो, इस दिशा में सरकारी कदम उठाना जरूरी है, क्योंकि प्लांट तो सोयाबीन की खली बिकने पर ही चलते हैं और उन्हें लाभ मिलता है। इस बार इस उद्योग की स्थिति ठीक नहीं होने से 10 से अधिक सोयाबीन प्लांट तो बंद चल
रहे हैं और जो चल रहे हैं, बगैर लाभ-हानि के अर्थात डिस्पर्टी में चल रहे हैं।
इधर, तेल के भाव में मंगलवार को 1 रुपए किलो की तेजी आ गई। आयात ड्यूटी लगने की संभावना में यह भाव वृद्धि हो गई। सोयाबीन के भाव 136 रुपए किलो वाला 137 रुपए किलो हो गया। 15 किलो सोयाबीन तेल 10 रुपए बढ़कर 2120 और 13 किलो 1870 रुपए हो गया। कारोबारियों के अनुसार महंगे भाव मजबूत नहीं है, क्योंकि खरीदी का प्रेशर नहीं बन रहा है। यह भाव आगामी दिनों में घट भी सकते हैं। मंडी में ऑनलाइन भुगतान सिस्टम के चलते किसान की कृषि उपज का अगर 1 लाख 99 हजार 999 रुपए भुगतान है तो वह नकद मिलेगा। अगर दो लाख या इससे अधिक है तो खरीदार व्यापारी को भुगतान आरटीजीएस अर्थात स्थिल टाइम ग्रास सेटलमेंट के जरिये खरीदी दिनांक को करना है।
आज मंडियों में गेहूं सोयाबीन चना आलू प्याज लहसुन के भाव
गेहूं लोकवन आवक 4367 बोरी 2800 से 3143 गेहूं मालवराज 2680 से 2735 गेहूं पूर्णा 2750 से 2849 गेहूं देशी मिल 2660 से 2720 गेहूं गज्जर 2610 से 2635 सोयाबीन आवक 7956 बोरी 4350 से 4610 चना आवक 23 बोरी 3930 से 6451 चना डालर आवक 61 बोरी 4280 से 9701 बटला आवक 2 बोरी 4450 मसूर आवक 1 बोरी 6090 तिल्ली आवक 3 बोरी 4900 से 7700 रुपए के भाव रहे।
आलू, प्याज, लहसुन मंडी : आलू आवक 950 कट्टे 500 से 1200 प्याज आवक 22000 कट्टे 400 से 1231 रुपए। लहसुन आवक 4600 कट्टे 900 से 7000 रुपए के भाव रहे।
उज्जैन तेल
सोयाबीन तेल 15 किलो 2120, सोयाबीन तेल 13 किलो 1870 मूंगफली तेल 15 लीटर 2330 रुपए के भाव रहे।