Movie prime

फसल को मानसूनी बीमारी,टिंडे गिरने गुलाबी सुंडी,  चित्तीदारसुंडी, अमेरिकन सुंडी की रोकथाम के लिए इस दवाई का करें छिड़काव व इस प्रकार करें देख रेख

 

मानूसन में कपास की फसल पर कोणदार धब्बों की बीमारी का प्रकोप हो सकता है। इससे बचाव के लिए प्लांटोमाइसिन 30-40 ग्राम प्रति एकड़ या स्ट्रैप्टोसाइक्लिन 6-8 ग्राम प्रति एकड़ व कॉपरऑक्सीक्लोराइड 600-800 ग्राम प्रति एकड़ के घोल का 15-20 दिन के अंतराल पर छिड़काव करें। 2,4-डी कपास के लिए घातक है। जिन छिड़काव यंत्रों से पहले 2,4-डी का छिड़काव किया गया हो उन्हें छिड़काव के लिए प्रयोग में न लाएं।

2,4-डी से प्रभावित पौधों की समस्या हो जाने पर प्रभावित कोंपलों को 15 सेंटीमीटर काट दें और इसके बाद 2.5 प्रतिशत यूरिया तथा 0.5 प्रतिशत जिंक सल्फेट के घोल का छिड़काव करें।


पौधे पर पांच सूडिया मिलने पर किटनाशक का  छिड़काव करें


चित्तीदार सूंडी, गुलाबी सूंडी तथा अमेरीकन सुंडी की रोकथाम के लिए सप्ताह में दोबारा खेत में 10 पौधों का निरीक्षण करें। उन पर 5 सूंडियां मिलने या 5% फल प्रभावित होने या गुलाबी सुंडी के 5-8 प्रौढ़ प्रति ट्रैप प्रतिरात मिलने की अवस्था में 600 मिली क्विनलफॉस (एकालक्स) 25 ईसी या 600-700 मिली प्रोफैनोफास 50 ईसी को 150-200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें। दूसरा छिड़काव किसी एक सिन्थेटिकपायरेथरायड (100-125 मिली. फैनवालरेट (फैनवाल)
20 ईसी. या 100-125 मिली. एल्फामैथरीन (अल्फा गार्ड) 10 ईसी. या 80-100 मिली. साईपरमैथरीन (साईपरक्लिन) 25 ईसी. को 175-200 लीटर पानी में मिला छिड़काव करें।

देसी कपास में डालें नाइट्रोजन खाद

देसी कपास में पौधे से निकल रही फूटों को इस माह के पहले पखवाड़े में काट दें। मध्य तक कपास में नाइट्रोजन खाद की दूसरी मात्रा अवश्य डाल दें। देसी कपास में इस समय 25 किलोग्राम यूरिया प्रति एकड़ डालें। अमेरिकन कपास में फूल आने के समय 40 किलोग्राम यूरिया प्रति एकड़ के हिसाब से डालें।

टिंडे गिरने पर एनएए का छिड़काव करें

अमेरिकन कपास में फलों को सड़ने और टिण्डों को गिरने से रोकने के लिए फसल में एनएए का दोबारा छिड़काव करें। पहला छिड़काव 50 ईसी दवा 280 लीटर पानी में मिलाकर फल आने के समय प्रति एकड़ करें व दूसरा छिड़काव 70 सीसी के हिसाब से पहले छिड़काव के 20 दिन बाद करें।