Movie prime

थोक सब्जी मंडी में इन दिनों हरी सब्जियों की भारी आवक, फूलगोभी 20 और बटला 25 रुपए किलो बिक रहा

 

थोक सब्जी मंडी में इन दिनों हरी सब्जियों की भारी आवक हो रही है। भाव लगातार गिरते जा रहे हैं। गोभी का फूल 10 से 20 रुपए, मैथी की भाजी 15 से 20 रुपए किलो और बटला 20 से 25 रुपए किलो बिक रहा है। सब्जियों के सस्ते होने से रसोई का बजट प्रभावित नहीं हो रहा है।

दिसंबर और जनवरी में ठंड के कारण सब्जियों की आवक अधिक होती है। इस बार कोई बड़ा कार्यक्रम न होने से उठाव कमजोर है। उज्जैन हरियाली क्षेत्र होने से आसपास के गांवों से बड़ी मात्रा में हरी सब्जियां आ रही है। बड़वानी, धार, पेटलावद और झाबुआ से भी सब्जियां मंडी पहुंच रही है। मंडी में
सुबह 5 बजे से नीलामी शुरू हो जाती है। मंडी में सब्जी खरीदने आए महेशभाई ने बताया लंबे समय से सब्जियों के भाव सस्ते हैं। इससे जेब पर असर नहीं पड़ रहा है। व्यापारी संजूभाई ने कहा जब सब्जी महंगी मिलती है तो महंगी बेचते हैं।

अब भाव कम हैं तो सस्ती बेच रहे हैं। शासन ने सब्जी उत्पादकों को उचित मूल्य दिलाने के लिए इन्हें मंडी में शामिल किया है। मंडी बोर्ड सब्जियों पर शुल्क भी वसूलता है। इससे किसानों को मुनाफा मिल सके और शोषण न हो। मंडी में नया आलू भी आना शुरू हो गया है। कच्चा-पक्का आलू 300 से 1000 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। भाव में तेजी नहीं है।