Movie prime

5G नेटवर्क में आ रही दिक्कत, मिनटों में करें दूर

There is a problem in 5G network, solve it in minutes
 

 यदि आपके फोन में 5G नेटवर्क बार-बार गायब हो रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप इसे मिनटों में ठीक कर सकते हैं। आपके पास एंड्रॉयड या फिर आईफोन हो, दोनों का बताया गया तरीका यदि आप प्रयोग करते हैं तो आपकी कॉल ड्रॉप नहीं होगी और इंटरनेट की स्पीड भी काफी बेहतर हो जाएगी। 


आप अपने बार-बार गायब हो रहे 4जी नेटवर्क को 5जी नेटवर्क में लॉक कर सकते हैं। आपको केवल एक सिंगल सेटिंग करनी पड़ेगी। इसके बाद आपको बार-बार नेटवर्क ट्रिप होने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए आपको एक सीक्रेट कोड एंटर करना होगा, जिसे डायल करने के बाद आपके फोन में एक हिडन सेटिंग खुल जाएगी। इसके बाद आप 5जी पर अपनी सेटिंग सेट कर सकते हैं। आइये इसे फिक्स करने के तरीके के बारे में जानते हैं। 


एंड्रायड फोन में सेटिंग
सबसे पहले आप अपने फोन के डिवाइस पर ##4636## नंबर को डायल करें। यह एक सीक्रेट कोड है। इसके बाद आपके फोन की एक हिडन सेटिंग खुल जाएगी। इसके बाद आपको Phone Information सेक्शन में जाना होगा। यहां पर आप Set Preferred Network Type ऑप्शन का चुनाव करें। इसके बाद आपको यहां पर NR only यानी सिर्फ 5G नेटवर्क वाला ऑप्शन चुनना होगा। इतना करने के बाद आपके एंड्रॉयड फोन में  केवल 5G नेटवर्क काम करेगा। 


iPhone में सेटिंग 
आईफोन में 5जी नेटवर्क सेट करने का एक अलग तरीका है। इसमें आपको कोई कोड नहीं डालना पड़ेगा। आपको सीधे फोन की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद आपको मोबाइल सर्विस पर ​क्लिक करना होगा। यहां पर आपको वॉयस और डेटा वाले ऑप्शन का चुनाव करना पडेगा। यहां से आप 5G ऑन वाले ऑप्शन कर चुनाव करके यह सेटिंग कर सकते हैं। इसके बाद आपके आईफोन में भी केवल 5G नेटवर्क ही चलेगा। 


4जी सेटिंग नहीं चलेगी
आपको एक बात का और ध्यान रखना पड़ेगा। जब आप यह सेटिंग कर लेते हैं तो आपको फोन केवल 5जी नेटवर्क को ही पकड़ेगा। आप यदि कोई ऐसी जगह पर चले जाते हैं जहां पर 5जी नेटवर्क नहीं है तो फिर आपका फोन काम नहीं करेगा। यहां इस जगह पर आपका फोन 4जी नेटवर्क नहीं पकड़ सकेगा। इसके लिए आपको फिर पुराने वाली सेटिंग ही करनी पड़ेगा।