Movie prime

अनारक्षित टिकट लेने वाले यात्रियों की परेशानी दूर, रेलवे स्टेशन के गेट पर ही मिलेंगे अनारक्षित टिकट

 

अनारक्षित टिकट लेने के लिए यात्रियों को होने वाली परेशानी दूर होगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गेट पर ही मोबाइल-अनारक्षित टिकट प्रणाली (MUTS) सहायकों की तैनाती का निर्णय लिया है। ये यात्रियों को मौके पर ही टिकट उपलब्ध कराएंगे।

पायलट प्रोजेक्ट(PILOT PROJECT) के रूप में इस योजना की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन(NEW DELHI RAILWAY STATION) से होगी। सफलता मिलने पर अन्य बड़े स्टेशनों(BIG RAILWAY STATION) पर लागू किया जाएगा। एम-यूटीएस(MUTS) सहायक मोबाइलनुमा एक मशीन के जरिए यात्रियों का गंतव्य पूछकर वहीं पर अनारक्षित टिकट प्रिंट कर दे देंगे।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशऩ(NEW DELHI RAILWAY STATION) पर एम-यूटीएस (MUTS)सहायकों की नियुक्ति के लिए रेलवे प्रशासन(RAILWAY DEPARTMENT) ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगले माह तक इनके चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उसके बाद उन्हें प्रशिक्षण देकर स्टेशन पर तैनात किया जाएगा। प्रत्येक टिकट पर उन्हें कमीशन मिलेगा।

अधिकारियों का कहना है कि इस व्यवस्था से यात्रियों को सुविधा होगी। उन्हें टिकट के लिए काउंटर (TICKET COUNTER)पर या (ATVM) के आगे लाइन में नहीं लगना होगा। यात्रियों को सुविधा के साथ ही बेटिकट यात्रियों को रोकने में मदद मिलेगी।

प्लेटफार्म  (platform)पर पहुंचने से पहले ही यात्रियों की जांच की जाएगी। बिना टिकट(train ticket) वाले को मौके पर ही टिकट उपलब्ध करा दिया जाएगा।