प्याज की नर्सरी तैयार करने का सही समय व लगाने की विधि
Jul 10, 2025, 08:17 IST
बारिश के मौसम में अभी जुलाई के अंतिम सप्ताह तक खरीफ प्याज की नर्सरी तैयार करते समय ये मुख्य बातों का ध्यान रखना चाहिए।
एक हेक्टेयर में 8-10 किलो बीज पर्याप्त होता है। लगभग 500 वर्ग मीटर क्यारी बनाएं।
मिट्टी को 4.5 ग्राम/वर्ग मीटर की दर से थायरम या केप्टान से उपचारित करें। साथ में ट्राइकोडर्मा विरिडी/0.5 ग्राम/वर्ग मीटर की दर से मिट्टी में मिलाएं।
पौधशाला को नेट से ढकें, ताकि बारिश में नुकसान न हो।
क्यारियों की सतह समतल एवं बराबर होनी चाहिए, भारी चिकनी मिट्टी में पानी स्थिर होने से बचाने के लिए ऊंची क्यारियां बनाना आवश्यक है।
अच्छी पौध के लिए 10 ग्राम डीएपी और 1.5-2 किग्रा गोबर की खाद प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मिलाएं।