Movie prime

हाई कोर्ट ने पेंशनरों के पक्ष में सुनाया बड़ा फैसला, 1 मई 2023 से बढा वेतन 7% ब्याज सहित पेंशनरों को दिया जाए

हाई कोर्ट ने पेंशनरों के पक्ष में सुनाया बड़ा फैसला
 

जबलपुर हाई कोर्ट ने पेंशनरों के पक्ष में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर हुए सरकारी कर्मचारियों को भी 1 जुलाई और 1 जनवरी की वेतन वृद्धि का लाभदिया जाए।

कोर्ट ने आदेश दिया कि इन पेंशनरों को 1 मई 2023 से एरियर का भुगतान 7% ब्याज के साथ 6 हफ्तों में किया जाए। इस आदेश से करीब 71 हजार पेंशनरों को फायदा होगा।

बढ़े वेतन के आधार पर उनकी ग्रेच्युटी भी बढ़ेगी। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आमोद सक्सेना और नर्मदापुरम इकाई के अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने अगस्त 2023 में हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।