सरकार ने कर्मचारियों का 5% महंगाई भत्ता बढ़ाया, तत्काल लागू करने के दिए आदेश, प्रमोशन पर भी फैसला
शासकीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में 5% की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को भोपाल में आयोजित मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों को अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान कुल 55% महंगाई भत्ता (DA) दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह वृद्धि दो किस्तों में लागू की जाएगी-1 जुलाई 2024 से 3% और 1 जनवरी 2025 से 2% अतिरिक्त महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है।
मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा महंगाई भत्ते (DA) में 5% की वृद्धि की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से जुलाई 2024 से 3% और जनवरी 2025 से 2% महंगाई भत्ता एवं राहत बढ़ाने की मांग लगातार की जा रही थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, न केवल 5% महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है, बल्कि जुलाई 2024 से अप्रैल 2025 तक का एरियर भी दिया जाएगा, जिससे प्रदेश के कर्मचारियों को 775 रुपये से लेकर 7500 रुपये तक का सीधा लाभ मिलेगा। हालांकि, तिवारी ने यह भी कहा कि जहां कार्यरत कर्मचारियों को यह लाभ मिला है, वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए अब तक कोई घोषणा नहीं की गई है। संगठन की मांग है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी समान रूप से पिछली तिथि से 5% महंगाई राहत (Dearness Relief) प्रदान की जाए, ताकि उन्हें भी इस निर्णय का सीधा लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार सरकार सरकारी कर्मचारियों का चिंता करती है। बीते समय हमने यात्रा भत्ता, अव्यवसायिक चिकित्सा भत्ता, अनुग्रह भत्ता, दोहरा कार्य भत्ते में बढ़ोतरी करते हुए सरकारी कर्मचारियों की 8-10 साल पुरानी मांगे पूरी की थी। हम लगातार अधिकारियों-कर्मचारियों के काम की दक्षता को लेकर प्रेरित करते हैं तो उनके हितों के लिए भी ध्यान रखते हैं।
मार्च 2024 में सरकार ने डीए 4% बढ़ाकर 42% से 46% किया था। इसके बाद नवंबर 2024 में फिर 4% बढ़ाकर डीए 50% किया गया। केंद्र सरकार हर छह माह में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर डीए तय करती है। राज्य सरकारें भी इसी आधार पर डीए बढ़ाती हैं।
प्रमोशन पर जल्द फैसला संभव :
सीएम ने कर्मचारियों के प्रमोशन भी जल्द शुरू होने के संकेत दिए। उन्होंने कहा, 2016 से लंबित प्रमोशन को लेकर हम प्रयास कर रहे हैं।