Movie prime

Chandra Grahan 2025 Live: साढ़े तीन घंटे रहेगी आज चंद्र ग्रहण की अवधि, बच्चे और बुजुर्ग रखें इस बात का विशेष ध्यान

 

Chandra Grahan 2025 Live Update: भाद्रपद मास की पूर्णिमा यानी रविवार को साल का आखिरी चंद्रग्रहण होगा। रात 9.57 बजे से शुरू होने वाले ग्रहण की अवधि करीब साढ़े तीन घंटे की होगी। पं. गोविंद चतुर्वेदी ने बताया रात 1.27 मिनट पर ग्रहण शुद्ध होगा। चंद्रग्रहण का सूतक 9 घंटे पहले लगता है। इस कारण दोपहर 12.57 बजे पर चंद्रग्रहण का सूतक लग जाएगा। इस बार यह ग्रहण पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र व कुंभराशि पर रहेगा। इस कारण इस राशि के लोगों के लिए कष्टदायक होगा। ऐसे में ग्रहण से बचने के लिए राहु व चंद्रमा के जप किए जा सकते हैं। इसके अलावा शनि के जप भी लाभदायक रहेंगे। ग्रहण के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों को लेकर बताया कि सूतक से पहले भोजन, जल आदि में तुलसी पत्र या कुशा डालें। गर्भवती महिलाएं घर से बाहर न निकलें और कोई भी तीक्ष्ण वस्तु का उपयोग न करें। 

बच्चे व बुजुर्ग ना निकले घर से बाहर

ग्रहण के दौरान भोजन पकाना व करना भी मना है। बच्चे व बुजुर्ग ग्रहण के दौरान बाहर न निकलें। अधिक समय तक ग्रहण को न देखें। ग्रहण समाप्ति के बाद स्नान-ध्यान करना चाहिए। पं. चतुर्वेदी ने बताया ग्रहण के दौरान पूजा, पाठ व जप करना चाहिए। ग्रहण समाप्ति के बाद दान करना चाहिए। 

ग्रहण के दौरान रखें इस बात का विशेष ध्यान

ग्रहण के दौरान शयन और मल-मूत्र त्याग न करें। ग्रहण के बाद स्नान व स्वच्छता का ध्यान रखें। उन्होंने बताया यह एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा। इसका प्रभाव करीब छह माह तक रहेगा। ग्रहण घटित होने से तीन महीने पहले व तीन महीने बाद में यानी कुल मिलाकर चंद्र ग्रहण का असर छह महीने तक रहने वाला है। पं. चतुर्वेदी ने बताया ग्रहण छूटने के बाद नर्मदा स्नान, नर्मदा जल के आचमन व नर्मदा किनारे दान करने से 100 गुना पुण्य की प्राप्ति होती है।