लग्नसरा और ठंड दोनों का असर स्पष्ट दिखा। नए प्याज की आवक कम रहने से भाव में मजबूती रही, जबकि आलू और लहसुन में भी खरीदारी अच्छी बनी रही। व्यापारियों के अनुसार थोक बाजार में ग्राहकी पूरी ताकत पर नहीं है लेकिन स्टॉक केंद्र और खेरची मांग से उठाव स्थिर बना हुआ है। नए प्याज की सीमित आवक ने मंडी के कारोबार को प्रभावित किया और पुराने प्याज की सप्लाई भी सामान्य से कम रही। दूसरी ओर लहसुन में ऊपरी स्तर पर तेजी का स्वरूप कायम रहा, जबकि आलू में किस्म के अनुसार भाव में भिन्त्रता दिखी। नए प्याज 2500 से 3000, पुराने प्याज 30 से 35 हजार, लहसुन 8 से 9 हजार, आलू 8 से 9 हजार कट्टे की आवक रही। लहसुन ऊपर में 9000 रुपए तक बिका। ज्योति नया 1500 से 1600 ज्योति पुराना 1300 से 1400 राशन आलू 1500 से 1600 गुल्ला 700 से 800 प्याज महाराष्ट्र 1300 से 1400 प्याज लोकल 1200 से 1300 एवरेज 600 से 800 गोल्टा 600 से 700 गोल्टी 300 से 400 लहसुन सुपर बोल्ड 7000 से 8500 मीडियम 5000 से 6000 बारिक 3500 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल। उज्जैन तेल बाजार : सोयाबीन तेल 15 किलो 2110 सोयाबीन तेल 13 किलो 1860 रुपए।
प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी
एबीआयएस 4600 अडाणी 4675 अमृत 4600 अवी एग्री 4600 बंसल 4610 बंसल 4640 बैतूल सतना 4540 बैतूल 4625 कोरोनेशन 4560 धानुका 4655 धीरेंद्र 4660 दिव्य ज्योति 4500 गुजरात 4575 आइडिया 4610 केएन एग्री 4510 केपी सॉल्वेक्स 4460 खंडवा 4600 लिविंग फूड 4585 मित्तल 4600 एमएस सॉल्वेक्स 4550 नीमच 4650 पतंजलि फूड 4590 प्रेस्टीज 4625 रामा फास्फेट 4575 राम जानकी 4600 सांवरिया 4500 सोनिक 4575 सालासर 4675 स्नेहिल 4625 सतना 4531 स्काईलार्क 4600 सूर्या फूड 4650 विप्पी 4520 रुपए।
चावल बाजार
बासमती (921) 12000 से 13000 तिवार 10500 से 11500 बासमती दुबार पोनिया 9500 से 10000 मिनी दुबार 8000 से 8500 मोगरा 4500 से 6000 बासमती सेला 7500 से 9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500 राजभोग 7000 दुबराज 4500 से 5500 परमल 3400 से 3500 रुपए।

