Movie prime

लहसुन, प्याज की आवक  कम रही, देखें आज आलू, लहसुन, प्याज के ताजा रेट

 
The arrival of garlic and onion was less, see today's latest rates of potato, garlic and onion

लहसुन और प्याज की लेवाली सुस्त रही। पानी लगे प्याज का एवरेज भाव 8 से 12 रुपए तक रहा। सूखे प्याज के भाव 12 से 15 रुपए के बीच रहा। लहसुन के भाव में 500 रुपए प्रति क्विंटल तक की नरमी रही। हल्के लहसुन की आवक ज्यादा रही। मंडी में प्याज की 30 हजार, लहसुन की 6 हजार और आलू की आवक 9 हजार कट्टे के बीच रही।

आलू चिप्स 1450 से 1500 ज्योति (कोल्ड) 1400 से 1600 आगरा 1000 से 1300 ज्योति मीडियम 800 से 900 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1300 से 1500 प्याज लोकल 1000 से 1200 एवरेज 700 से 800 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 600 से 700 लहसुन सुपर बोल्ड 6000 से 8000 मीडियम 4000 से 5500 बारिक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।