Movie prime

Soyabean: सोयाबीन की कीमतों में आई गिरावट, देखिए आज के ताजा मंडी भाव 

 

Soyabean Rate Update: सोयाबीन की फसल से इस बार किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक तरफ भारी बारिश की वजह से खेतों में किसानों की सोयाबीन (Soybean) की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है वहीं दूसरी तरफ सोयाबीन की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

बता दें कि सोयाबीन की फसल में इस बार पीला मोजेक रोग के कारण किसान खड़ी फसल को रोटावेटर चला कर नष्ट कर रहे हैं।

कुछ किसानों के खेतों में सोयाबीन की कुछ ठीक हुई है उन्हें अब कम भाव (Soybean Rate Update) की वजह से नुकसान हो रहा है। प्लांटों में सोयाबीन के भाव की बात करें तो आज एबीआयएस 4440 अडाणी 4550 अग्रवाल 4500 अवी एग्री 4500 बैतूल सतना 4475 कोरोनेशन 4425 धानुका 4560 धीरेंद्र 4575 दिव्य ज्योति 4375 हरिओम 4560 आयडिया 4430 खंडवा 4350 एमएस सॉल्वेक्स 4450 नीमच 4575 पतंजलि फूड 4440 प्रकाश 4400 प्रेस्टीज 4500 रामा फास्फेट 4425 राम जानकी 4475 सोनिक 4475 स्नेहिल 4475 स्काईलार्क 4500 विप्पी 4400 रुपए। धुले -दिसान 4550 मालेगांव 4550 मोअल 4520 नंदूरबार 4520 ओमश्री 4550 संजय 4530 रुपए। नागपुर - गोयल 4500 श्यामकला 4575 शालीमार 4550 तान्या 4600 रुपए। कोटा गोयल 4500 महेश 4775 सोयुग 4550 रुपए रहा।

श्राद्ध पक्ष के बाद सोयाबीन (Soybean) की बिक्री बढ़ने की संभावना

बाजारों में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है। श्राद्ध पक्ष के दौरान लोगों द्वारा अधिकांशतः खरीदारी नहीं की जा रही है। श्राद्ध के 15 दिनों में शुभकायों से परहेज रहने और नवरात्रि के बाद बाजारों में चहल-पहल लौटने की उम्मीद जताई जा रही है। जवाहर मार्ग व सुभाष मार्ग पर दोपहर के वक्त उस समय भी ग्राहकी शून्य नजर आती है। जब आमतौर पर ग्रामीण जन खरीदारी के लिए भारी संख्या में बाजारों की ओर आते हैं। कृषि के हालात को देखें तो, सोयाबीन की फसल (अर्ली वैरायटी) पककर तैयार हो रही है, और अनुमान है कि आने वाले 8-10 दिनों में कटाई शुरू हो जाएगी। इसके बाद मंडी में सोयाबीन की बिक्री बढ़ने की संभावना है।