Movie prime

सोयाबीन तेल में 50 पैसे की तेजी, जाने आज मंडी में सोयाबीन के भाव

 

मौसम साफ होते ही किसानों ने सोयाबीन की कटाई में तेजी ला दी है। इस कारण मंडी में नया सोयाबीन मात्र 4000 बोरी बिका। इसके नीलामी भाव 3800 से 4440 रुपए रहे। सोयाबीन अधिकांश सूखा आने से भाव अच्छे रहे। इधर, पुराना सोयाबीन 1050 बोरी 4200 से 4653 रुपए बिक गया।

सरकार द्वारा भावांतर की घोषणा से स्थिति अब साफ हो चुकी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं की, कौन सा सोयाबीन किस भाव वाला भावांतर में शामिल किया जाएगा लेकिन यह तय हो गया कि अब समर्थन दाम पर खरीदी नहीं की जाएगी। इसके चलते तेजी की संभावना अब कमजोर हो गई है।

अब दशहरे के बाद ही मंडी में बंपर आवक का दौर शुरू हो पाएगा। मंडी में नया पुराना सोयाबीन 2 करोड़ रुपए से अधिक का बिका। इधर, मंडी कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया सोयाबीन प्लांट ने दिन में खरीदी ऑफर 25 से 50 रुपए बढ़ा दिए थे लेकिन दोपहर बाद यह भाव डिलीट कर नीमच लाइन 4600, इंदौर लाइन 4550 रुपए के भाव ऑफर रहे।

इधर खबर है कि आगामी दिनों में बारिश होना बताया जा रहा है। किसान को अपनी पकी हुई फसल को शीघ्र काटना है। अगर पानी जोरदार गिरा तो नुकसान अधिक हो जाएगा। देखा जाए तो 9560 नामक सोयाबीन में पीला मोजक लगा, जबकि लेट वैरायटी में बीमारी नहीं लगने से अब पकने की कगार पर सोयाबीन आ चुकी है। अंबालिया गांव के किसान नवदीप जाट ने बताया सोयाबीन जेएस 2433 का बीज कमाल वाला रहा। पूर्णरूप से पौष्टिक बीज होने से इसकी अच्छी पैदावार मिलने की आशा है। अभी फसल खेतों में खड़ी हुई है।

इधर, मंडी बोर्ड के आंचलिक कार्यालय भरतपुरी उज्जैन में संभाग की 42 कृषि उपज मंडियों के सचिव की बैठक प्रभारी संयुक्त संचालक एमएस मुनिया ने ली। उन्होंने मंडी सचिवों से सोयाबीन सीजन की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। मुनिया ने भास्कर को बताया कृषि उपज मंडियों में किसानों को फसल बेचने में परेशानी नहीं आना चाहिए। नीलामी में पर्याप्त मंडी स्टाफ लगाकर कार्य संपन कराया जाए। किसानों की शिकायत पर मंडी सचिव तुरंत कार्रवाई करें।

तेल बाजार में 50 पैसे की तेजी

इधर, तेल बाजार में 50 पैसे किलो की तेजी आ गई। तेल में 4 दिन पूर्व 3 रुपए किलो की गिरावट आई थी। इसमें 50% भाव बढ़ चुके हैं। आगामी दिनों में 2 रुपए किलो की तेजी और आना माना जा रहा है लेकिन इन दिनों खरीदी कमजोर बनी हुई है। बाजार में सोयाबीन तेल 138 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है।