कृषि उपज मंडी में सोयाबीन 4400 से 5600 रुपए प्रति क्विंटल तक के भाव बिक रहा है। इससे मॉडल रेट ऊंचे खुलने की संभावना है। दीपावली मुहूर्त के सौदे के बाद भाव में 100 रुपए तेजी आ चुकी है। भावांतर से भाव में तेजी आई है। इधर कारोबारी अमर अग्रवाल के
अनुसार सोयाबीन प्लांट के भाव लगातार तेज हो रहे हैं। मंडी नीलामी के भाव 4400 से 4500 रुपए के हो गए। मध्य प्रदेश सरकार ने भावांतर भुगतान योजना शुरू की है, इसका लाभ किसानों को मंडी के भाव के रूप में भी दिखाई दे रहा है। हालांकि मॉडल रेट ऊंचे खुलेंगे तो
सरकार को अंतर की राशि कम देना पड़ेगी। सरकार की यह योजना कारगर बताई जाने से इसका इंपैक्ट भी जल्दी देगा दिखाई। इधर कारोबारी आगमी माह में सोयाबीन में भारी तेजी मानकर लाभ के लिए नए इन्वेस्टरों को खरीदी में शामिल कर रहे हैं। सीजन की शुरुआत से
ही बाहरी खरीदार आकर बड़ी खरीदी कर रहे हैं। उज्जैन मंडी में बीज के बड़े व्यापारी होने से किसानों को सामान्य सोयाबीन के भाव में भी -लाभ हो रहा है। इधर मंडी प्रशासन - ने सभी तौल कांटों की जांच के - लिए प्रांगण प्रभारी को निर्देशित किया है।
प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी भाव
एबीआयएस 4450 अडाणी 4575 अमृत 4540 अवी एग्री 4450 बंसल 4450 बैतूल सतना 4525 बैतूल 4550 कोरोनेशन 4425 धानुका 4530 धीरेंद्र 4575 दिव्य ज्योति 4425 गुजरात अंबुजा 4425 आयडिया 4440 केएन एग्री 4375 केपी सॉल्वेक्स 4450 खंडवा 4425 लिविंग फूड 4475 मित्तल 4475 एमएस सॉल्वेक्स 4425 नीमच 4525 प्रकाश 4480 प्रेस्टीज ग्रुप 4475 रामा फास्फेट 4350 राम जानकी 4450 आरएच सॉल्वेक्स 4400 सिंहल न्यूट्रिशन्स 4440 सांवरिया 4325 सालासर 4485 स्नेहिल 4475 सतना सॉल्वेंट 4401 सूर्या फूड 4550 विप्पी 4440 रुपए।


