Movie prime

आलू, प्याज ,लहसुन के भाव में नरमी, देखें आज के ताजा भाव

 

प्याज लहसुन की आवक में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई। मंडी में इस दिन प्याज की आवक 40 हजार कट्टे, लहसुन की 7 हजार कट्टे और आलू की 9 हजार कट्टे के करीब रही। किसानों और व्यापारियों का कहना है कि मौसम अनुकूल होने से आवक बढ़ी है, जिससे बाजार में भाव कुछ नरम रहे।

मंडी सूत्रों ने बताया कि इस समय अन्य राज्यों से भी माल पहुंच रहा है, जिससे इंदौर की आपूर्ति श्रृंखला मजबूत बनी हुई है। मंडी में प्याज की 40 हजार, लहसुन की 7 हजार और आलू की आवक 9 हजार कट्टे के बीच रही।

आलू चिप्स 1450 से 1500 ज्योति (कोल्ड) 1400 से 1600 आगरा 1000 से 1300 ज्योति मीडियम 800 से 900 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1300 से 1500 प्याज लोकल 1000 से 1200 एवरेज 700 से 800 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 600 से 700 लहसुन सुपर बोल्ड 6000 से 8000 मीडियम 4000 से 5500 बारिक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।