Snake Bite: सांप के डसने पर भूलकर भी ना करें यह काम, करवाएं उचित इलाज
Snake Bite Tips: सांप के डसने पर अक्सर लोग कई गलतियां कर जाते हैं। जिस कारण से उन्हें अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। अक्सर हम देखते हैं कि सांप के डसने पर आधे से अधिक लोग जहर फैलने से कम और डर से अधिक मर जाते हैं। सांप डसने पर भूलकर भी कभी घबराएं नहीं बल्कि उचित इलाज करवाएं। इससे आपकी जान बच सकती है। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघावन में विद्यार्थियों को सर्पदंश से बचाव व प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन सामान्य वन मंडल खरगोन ने किया।
थोड़ी सी सावधानी व सही प्राथमिक उपचार से बचाई जा सकती है जान
प्राचार्य मुकेश खेड़े ने बताया भारत में हर साल हजारों लोग सांप के काटने से जान गंवाते हैं। इनमें अधिकतर घटनाएं ग्रामीण इलाकों में होती हैं, जहां समय पर इलाज नहीं मिल पाता। थोड़ी सी सावधानी व सही प्राथमिक उपचार से जान बचाई जा सकती है। डिप्टी रेंजर शंकर सिंह चौहान ने बताया वर्षा ऋतु में सर्पदंश के मामले बढ़ जाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। बीट प्रभारी चंदनपुरी संजय निरगुणे ने कहा सर्पदंश होने पर घबराएं नहीं। डॉक्टर से एंटी वेनम का सही डोज लगवाएं। पीड़ित को तुरंत जिला अस्पताल ले जाएं।
घर के आसपास ना रखें ये चीजें
उच्च माध्यमिक शिक्षक गोविंद पाटीदार ने विद्यार्थियों को सलाह दी कि घर के आसपास गोबर के कंडे और जलाऊ लकड़ियों के ढेर न रखें। सफाई रखें व सतर्क रहें। मावि के प्रधान पाठक सचिन मोरे, कन्या प्रावि के प्रधानपाठक शिवराम पाटीदार, प्रावि टांडा की प्रधान पाठिका सुनीता भोंसले, उच्च माध्यमिक शिक्षक शंकरसिंह मोरी, आकाश नेकिये, राजेश शारदे, माध्यमिक शिक्षक राधेश्याम तिरोले, लालसिंह डावर, प्रभु चौहान, राकेश पाटीदार, प्रयोगशाला शिक्षक अक्षयसिंह मंडलोई, गजानंद गवाने, सुनील यादव, अतिथि शिक्षक विकाससिंह मंडलोई, सचिन यादव, किशोर पटेल, राजेश दामोदर, अमजद खान, प्राथमिक शिक्षक जयसिंह राठौड़, चंपालाल बरडे आदि मौजूद रहे।