प्याज में आई हल्की तेजी, आलू और लहसुन के भाव स्थिर, गोल्टा प्याज की मांग अधिक
Aug 8, 2025, 11:49 IST
प्याज की आवक और लेवाली के बीच संतुलन बना रहा। खासकर मीडियम और गोल्टा प्याज में ग्राहकी अच्छी रही, जिससे इनमें हल्की तेजी देखने को मिली। सुपर गोल्टा प्याज 8 से 11.50 रुपए प्रति किलो के बीच बिका, जबकि हल्का प्याज 3 से 5 रुपए प्रति किलो तक रहा। लहसुन के कुछ चुनिंदा लॉटों में खरीदी अच्छी रही, जबकि सामान्य क्वालिटी में लेवाली कमजोर रही।
आलू की आवक 7 हजार, प्याज की 33 हजार, लहसुन की 6 हजार कट्टे आवक रही।
आलू चिप्स 1250 से 1300 ज्योति (कोल्ड) 1300 से 1350 आगरा 1000 से 1100 ज्योति मीडियम 700 से 800 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1400 से 1500 प्याज लोकल 1200 से 1300 एवरेज 900 से 1000 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 6000 से 8000 मीडियम 4000 से 5000 बारिक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।