Movie prime

अंजीर और काजू में हल्की तेजी, खोपरा गोले के भाव हुए कमजोर

 

कपूर में नरमी का दौर रहा, वहीं अंजीर और काजू में हल्की तेजी देखी गई। बाजार जानकारों का कहना है कि आगामी दिनों में कई बड़े त्योहार नजदीक हैं, जिससे मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है, लेकिन कुछ उत्पादों में अभी भी सुस्ती बनी हुई है।

बात कपूर की करें, तो इसमें 25 रुपए की नरमी देखने को मिली और इसका थोक भाव 900 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया। व्यापारियों के मुताबिक, मांग स्थिर रहने और सप्लाई बेहतर होने के चलते भाव पर दबाव बना है। बादाम में आंशिक तेजी देखने को मिली है। हालांकि तेजी सीमित दायरे में है,

लेकिन त्योहारी मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में भाव में और सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। अंजीर की बात करें तो इसमें अच्छी-खासी तेजी देखी गई। बाजार में भाव 50 से 75 रुपए प्रति किलो तक उछल गए। व्यापारियों का कहना है कि अच्छी क्वालिटी वाले अंजीर की आवक कम है और त्योहारी खरीदारी शुरू हो चुकी है, जिससे तेजी बनी हुई है।

इस बार अखरोट के भाव में भी तेजी देखी गई है, जिसका सीधा असर गिरी पर पड़ा है। गिरी के दाम भी तेज हो गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, विदेशी बाजारों से आयात महंगा होने और स्टॉक की कमी के चलते भाव में उछाल आया है। खोपरा गोला में थोड़ी नरमी देखी गई। इसका भाव 5 रुपए गिरकर 295 से 330 रुपए प्रति किलो के स्तर पर आ गया।

व्यापारियों का कहना है कि मांग में थोड़ी सुस्ती के चलते कीमतों में हल्का दबाव बना है। लेकिन जड़ में तेजी बताई जा रही है। वहीं, काजू के बाजार में भी हलचल रही। खासतौर पर टुकड़ी और निचले ग्रेड के मालों में मांग अच्छी बनी हुई है। थोक खरीदार त्योहारी सीजन के मद्देनजर इन ग्रेड्स की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे इनकी कीमतों में हल्की तेजी बनी हुई है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में यदि त्योहारी मांग और बढ़ती है, तो अधिकतर ड्रायफ्रूट्स और मसालों में तेजी का रुख देखने को मिल सकता है। वहीं जिन वस्तुओं में अभी नरमी है, वे भी धीरे-धीरे तेजी की ओर लौट सकते हैं। फिलहाल बाजार की निगाह आगामी सप्ताह की मांग और आवक पर टिकी हुई है।