Movie prime

झारखंड की श्रुति अग्रवाल ने बिना कोचिंग के पास की यूपीएसी परीक्षा, बनी आईपीएस

Shruti Aggarwal of Jharkhand got UPSC exam without coaching, became IPS
 

 बहुत से ऐसे युवा हैं, जो अनेक बार कोचिंग ले चुके हैं, लेकिन उनका इसके बावजूद आईपीएस या आईएएस में नंबर नहीं आया। इसके विपरीत झारखंड की श्रुति अग्रवाल ने बिना कोचिंग के ही यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास की और वह आईपीएस बन गई। श्रुति अग्रवाल पढ़ाई के साथ-साथ डांस व ए​क्टिंग में भी हिट रही है। श्रुति अग्रवाल ने किसी कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई किए बिना ही सिविल सर्विस की मेन्स परीक्षा को पास किया और एक नया इतिहास रचा है। 


बेहद रोचक है श्रुति अग्रवाल की कहानी
आईपीएस श्रुति अग्रवाल की कहानी बेहद रोचक है। श्रुति अग्रवाल को आप मल्टी टैलेंटेड कह सकते हैं। उसने यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए बहुत चुनाैतियों का सामना करना पड़ा। उसके संघर्ष के पीछे भी एक कहानी है। श्रुति अग्रवाल मूलरूप से झारखंड के गिरिडीह जिले की रहने वाली है। उसने देवघर के सेंट फ्रांसिस स्कूल से पढ़ाई की। वह पढ़ाई में बहुत ही तेज थी। 10वीं की पढ़ाई के बाद 12वीं की पढ़ाई करने के लिए वह अपने परिवार के साथ बोकारो चली गईं। यहां श्रुति अग्रवाल 2015 में अपनी 12वीं की परीक्षा पास की। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद श्रुति अग्रवाल दिल्ली आ गईं।

यहां देश के नंबर वन कॉलेज मिरांडा हाउस से उसने स्नातक की। कॉलेज में श्रुति अग्रवाल सांस्कृतिक गतिवि​धियों में भाग लेती थी। उसे पढ़ाई के साथ-साथ डांस और ए​क्टिंग का भी शौक था। स्नातक करने के बाद से ही श्रुति वे सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी। श्रुति अग्रवाल को पहले दो बार में यूपीएससी में असफलता मिली, लेकिन इसके बावजूद उसने हार नहीं मानी। इसके बावजूद उसने कोचिंग भी नहीं ली और लगातार मेहनत करती रही। श्रुति अग्रवाल ने बताया कि उसने केवल जीएस के लिए ही कोचिंग की थी। मेन्स और ऑप्शनल के लिए उसने खुद ही पढ़ना ज्यादा बेहतर समझा। दो बार के प्रयास के बाद उसने तीसरी बार में यूपीएससी की परीक्षा क्रेक की। श्रुति ने ऑल इंडिया स्तर पर 506 रेंक प्राप्त किया। अपनी आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान भी उसने ड्रामा और डांस में हिस्सा लिया था।