Saffron Price Hike: सोने की राह पर चला केसर, भाव में बंपर बढ़ोतरी से किसान हुए मालामाल
Saffron Price Update: मध्यप्रदेश की इंदौर मंडी केसर के दामों में अचानक ही बढौतरी हुई है। सोने की राह पर चलते हुए केसर के दाम नई उंचाई पर पहुंच गए हैं।
ईराना की फसल कम आने के समाचारों के साथ आयात पड़ता ऊंचा बैठने से स्थानीय बाजार में केसर 10 हजार रुपए किलो महंगी हुई है।
साथ ही पिस्ते के भाव में जोरदार उछाल आया। जीरे मांग कम होने से यह 275 से 310 रुपए क्वालिटी अनुसार थोक में बिका।
शकर 4150 से 4180, गुड़ भेली 3400 से 3500, कटोरा 3650 से 3700, लड्डू 4000 से 4500, बर्फी 3900 से 5000, ग्लास 4500 से 4800, ऑर्गेनिक 6900, रायलरतन साबूदाना लूज में 5000, 1 किलो पैकिग में 5500, सच्चामोती लूज में 4900, 1 किलो पैंकिंग में 5350, आधा किलो पैंकिंग में 5410, साबूदाना सच्चामोती एगमार्क (500 ग्राम) 5540, सच्चासाबु एगमार्क (आधा किलो पैकिंग) 5680, साबूदाना चक्र एगमार्क (500 ग्राम) 5630, साबूदाना गोपाल लूज (25 किलो) मेें 4990 रुपए (भाव प्रति क्विंटल में)। खोपरा गोला कट्टे में 195 व बाक्स में 200 से 235, खोपरा बूरा 4000 से 6100 रुपए।
मसालें: कालीमिर्च 745 से 750, मिनिमटर 755 से 770, मटरदाना 815 से 830, हल्दी निजामाबाद 180 से 220, हल्दी सांगली 250 से 270, जीरा 275 से 280, मीडियम 285 से 290, बेस्ट 300 से 310, सौंफ मोटी 100 से 125, बेस्ट 240 से 285, एक्सट्रा बेस्ट 300 से 325, बारीक 280 से 325, लौंग चालू 780 से 810, बेस्ट 850 से 875, दालचीनी 250, बेस्ट 265, जायफल 750 से 775, बेस्ट 820, जावत्री 1675 से 1775, बेस्ट 1875 से 1900, बड़ी इलायची 2000 से 2150 रुपए।

