Movie prime

New National Highway: UP के 15 जिलों में प्रॉपर्टी के दाम छुएंगे आसमान, 700 किलोमीटर लम्बे नेशनल हाईवे का होगा निर्माण

UP के 15 जिलों में प्रॉपर्टी के दाम छुएंगे आसमान, 700 किलोमीटर लम्बे नेशनल हाईवे का होगा निर्माण
 

New National Highway in UP: उत्तर प्रदेश राज्य के कई जिलों में आने वाले दिनों में प्रॉपर्टी के दाम आपको आसमान छूते हुए दिखाई देंगे। केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश राज्य में 700 किलोमीटर लंबे गोरखपुर-शामली नेशनल हाईवे का निर्माण जल्द ही शुरू करने  जा रही है। इस हाईवे के निर्माण हेतु प्रारंभिक योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। गोरखपुर-शामली नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद उत्तर प्रदेश के सीतापुर, लखनऊ,  और बरेली सहित लगभग 15 जिलों में प्रॉपर्टी के दामों में भारी उछाल देखने को मिलेगा। यह नेशनल हाईवे प्रदेश के 15 जिलों में विकास के नए दरवाजे तो खोल का ही खुलेगा साथ ही साथ रोजगार के भी नए अवसर पैदा करेगा। 

700 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा गोरखपुर-शामली नेशनल हाईवे 

उत्तर प्रदेश राज्य के लगभग 15 जिलों से होकर गुजरने वाले गोरखपुर शामली नेशनल हाईवे की अनुमानित लंबाई सरकार द्वारा लगभग 700 किलोमीटर रखी गई है। वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा इसका सीमांकन कार्य किया जा रहा है। 

यह मार्ग राज्य कई ऐसे जिलों से होकर गुजरेगा, जो वर्तमान में विकास की दृष्टि से काफी पिछड़े हुए माने जाते हैं। केंद्र सरकार की इस परियोजना के पूरा होने से उत्तर प्रदेश राज्य में आवागमन सुगम होने के साथ व्यापार और आर्थिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी। यह नेशनल हाईवे सरकार की नेपाल सीमा की निगरानी रखने में भी मदद करेगा। 

गोरखपुर से बहराइच तक बनाया जाएगा यह नेशनल हाईवे 

उत्तर प्रदेश राज्य में बनाया जा रहा नया नेशनल हाईवे हजारों लोगों के लिए विकास के नए दरवाजे खुलेगा। NHAI के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, यह नेशनल हाईवे गोरखपुर से शुरू होकर महराजगंज के रास्ते सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती होते हुए बहराइच तक और लखनऊ व सीतापुर के उत्तरी हिस्से से होते हुए लखीमपुर जिले के मध्य से होते हुए पीलीभीत, बरेली, और मुरादाबाद के उत्तरी क्षेत्रों को जोड़ेगा। मुरादाबाद के बाद उत्तर प्रदेश राज्य के बिजनौर शहर होते हुए मेरठ के रास्ते शामली तक पहुंचेगा।

जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया से प्रॉपर्टी के दाम छुएंगे आसमान 

उत्तर प्रदेश राज्य में बनाई जा रहे गोरखपुर शामली एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद प्रदेश के 15 जिलों में प्रॉपर्टी के दाम आसमान छूने लगेंगे। जानकारी के अनुसार वर्तमान में चल रहा सीमांकन का काम पूर्ण होने के बाद किसानों की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

एनएचएआई के अनुसार इस हाइवे के निर्माण कार्य को पूरा होने में लगभग तीन वर्ष का समय लगेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस नेशनल हाईवे को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी चर्चा कर चुके हैं।