खरीफ के प्याज की बुवाई का सही समय, व लगाने की विधि
Aug 14, 2025, 18:24 IST
खरीफ के प्याज की बुवाई 20 अगस्त तक कर ले , प्याज की बुवाई करते समय कई महत्वपूर्ण सावधानियां रखें ताकि प्याज का साइज बड़ा व पैदावार अच्छी हो।
अपने खेत की जुताई तीन बार अवश्य करें, 50 टन गोबर की खाद प्रति हेक्टेयर अच्छी तरह से खेत में मिला दें।
रुपाई से 2 दिन पहले खेत में एनपीके 100 : 50:50 किलोग्राम की प्रति हेक्टेयर की दर से मिट्टी में मिलाकर उसे समतल कर दें।
कतार से कतार पौधे की दूरी 15-17 सेंटीमीटर , पौधे से पौधे की दूरी 10 -12 सेंटीमीटर रखें।
रुपाई से पहले पौधों की जड़ों को 0.1% कार्बडाजिम के घोल में डुबोए।
प्याज की रोपाई ऊंची उठी हुई क्यारियां बनकर ही करनी चाहिए , रुपए के बाद हल्की सिंचाई करना आवश्यक है।