prices vegetables :बारिश ने बढ़ाए सब्जियों के दाम, देखें आज लौकी, भिंडी, टमाटर ,तोरई, धनिया, अरबी , सहित सभी सब्जियों के भाव
बारिश के कारण मंडी में सब्जी की आवक कम होती जा रही है, आवक कम होने से सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं। लोगों को सब्जी खरीदने के लिए भी सोचना पड़ रहा है। हरा धनिया 200 रुपए किलोग्राम तक बिक रहा है। इसी तरह अन्य सब्जियों की कीमत भी पहले से दोगुना हो गई है पिछले 15 दिनों में सब्जी बाजार की सूरत ही बदल गई हैं ।सब्जियों के दाम डेढ़ से दोगुना हो चुके हैं । वही मंडी में सब्जियों की आवक कम होने के कारण बाजार में सब्जियां कम ही दिखाई दे रही है। ऐसे में उनकी मांग अधिक होने के कारण सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं।
बाजार में सब्जी खरीदने के लिए आए लोगों ने बताया कि हरी सब्जियों के नाम इतने अधिक हो गए हैं कि अब समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी सब्जी खरीदें अभी केवल प्याज 20 और आलू का दाम 20 रुपए प्रति किलोग्राम है । इसके अलावा कोई भी सब्जी ₹30 किलोग्राम से कम नहीं है ऐसे में लोगों को हरी सब्जी खाने के लिए विचार करना पड़ रहा है।
आज सब्जियों के भाव
लकी₹40 किलो, भिंडी ₹60 किलो ,टमाटर 80 रुपए किलो ,तोर ई ₹50 किलो, धनिया ₹20 किलो ,अरबी ₹60 किलो ,हरी मिर्च ₹80 किलो