Movie prime

 आलू में तेजी के आसार, आवक सामान्य, देखें आज आलू ,प्याज, लहसुन के भाव

 

सब्जी मंडी में प्याज और आलू की आवक सामान्य बनी हुई है। प्याज के सामान्य औसत भाव अब भी 10 से 13 रुपए के बीच बनी हुई है। वहीं आलू में आगे उठाव मजबूत बनने की संभावना जताई जा रही है। जन्माष्टमी के साथ ही गणेश चतुर्थी तक व्रत-त्योहारों के चलते आलू की खपत बढ़ जाती है।

लहसुन की आवक सामान्य बनी हुई है लेकिन किसानों के पास अब भी स्टॉक में माल होने की बात कही जा रही है।

मंडी में आलू की आवक 7 हजार, प्याज की 30 हजार और लहसुन की 6 हजार कट्टे आवक रही। आलू चिप्स 1250 से 1300 ज्योति (कोल्ड) 1300 से 1350 आगरा 1000 से 1100 ज्योति मीडियम 700 से 800 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1400 से 1500 प्याज लोकल 1200 से 1300 एवरेज 900 से 1000 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 6000 से 8000 मीडियम 4000 से 5000 बारिक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।