vegetable prices :आलू प्याज स्थिर, लेकिन सब्जियों के भाव में उछाल, जाने आज बाजार भाव
आलू और प्याज की आवक स्थिर बनी हुई है। लहसुन की आवक में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। प्याज में मांग आंशिक रूप से नरम बने हुए हैं। प्याज के औसत भाव 12 से 13 रुपए प्रति किलो के बीच बने हुए हैं। मंडी में प्याज की आवक 46 हजार, लहसुन 9 हजार, आलू 9 हजार कट्टे रही। आलू चिप्स 1200 से 1350 ज्योति (कोल्ड) 1320 से 1350 आगरा 1050 से 1150 ज्योति मीडियम 750 से 850 गुल्ला 650 से 750 प्याज महाराष्ट्र 1450 से 1550 प्याज लोकल 1250 से 1350 एवरेज 950 से 1050 गोल्टा 850 से 950 गोल्टी 550 से 650 लहसुन सुपर बोल्ड 6050 से 8050 मीडियम 4050 से 5050 बारिक 2550 से 3550 रुपए प्रति क्विंटल।
इस वक्त मंडी में करेला - 55 रुपया किलो , घीया - 20 - 35/ किलो, लोबिया - 60/किलो, भाटा बैगन - 35/किलो, भिंडी - 35/किलो, सीताफल - 13-16/किलो, हरीवाली 8-9/किलो, पत्ता गोभी - 40/किलो, बींस - 159/किलो, मटर - 159 -210/किलो, तोरी- 50/किलो, पालक - 55-65/किलो, ब्रोकली -159-190/किलो, टिंडा - 70/किलो, खीरा - 40/किलो, धनिया - 60- 80/किलो, हरी मिर्च -55/किलो, मूली - 55/किलो और पालक - 55-65/किलो, घीया - 26-29/किलो, गोभी - 75-85/किलो, हरि मिर्च 59 रुपया किलो, शिमला मिर्च -110-150 किलो, पपीता - 40 रुपया किलो की दर से बिक रहा है.
बाहर से आने वाली सब्जियों के भाव तेज
ब्रोकली 170-190 रुपये प्रति किलो की दर से शिमला से लाई जाती है और आज यह 300 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है. वहीं, 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा कटहल मद्रास से आता है. टमाटर बेचने वाले विनोद ने कहा कि, टमाटर की कीमत में थोड़ी गिरावट आई है और अगले महीने महीने से यह 35 रुपये किलो के रेट से मिल सकता है.