PM Kusum Yojana : कृषि कनेक्शन नीति -2017 में संशोधन को मंजूरी,सोलर सिस्टम से जुड़े फीडरों से किसानों को जल्द मिलेंगे कृषि कनेक्शन
Rajasthan news :अब पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) में
लगे सोलर प्लांट (solar plant)से जुड़े फीडरों से किसानों को तत्काल कृषि बिजली कनेक्शन मिलेंगे। 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन क्षेत्रों में प्राथमिकता (Priority in 33 kV grid sub station areas) के आधार पर तत्काल कनेक्शन जारी किए जाएंगे। सीएम भजनलाल ने कृषि कनेक्शन नीति-2017(CM Bhajan Lal launched agriculture connection policy) में संशोधन को मंजूरी दे दी है।
प्रदेश के तीनों विद्युत वितरण निगमों (power distribution corporations) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अब सोलर प्लांट की क्षमता के अनुसार (33 kV GSS)से निकलने वाले फीडरों पर कृषि कनेक्शन (agricultural connection) के लिए आवेदकों को अलग से प्राथमिकता से डिमांड नोटिस जारी ( Demand notice issued )किए जाएंगे।
डिमांड नोटिस की राशि जमा होने के बाद आवेदक किसान को तुरंत कनेक्शन जारी(Connection is issued to the applicant farmer immediately) कर दिए जाएंगे। वर्तमान में 22 फरवरी 2022 तक की - कट ऑफ डेट (cut off date) के अनुसार सामान्य -श्रेणी के आवेदकों को कनेक्शन दिए जा रहे हैं। फिलहाल, 78 हजार 498 कृषि कनेक्शन पेडिंग (agricultural connection padding ) हैं, जिसके डिमांड नोटिस जमा(demand notice submitted) हो चुके हैं।