Movie prime

पीएम आवास योजना 2.0 : घर खरीदने या बनाने पर मिलेगी 1.80 लाख की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

 

PM Awas Yojana: शहरों में घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब मकान बनाने हेतु लाखों रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। शहरी क्षेत्रों में मकान बनाने व खरीदने वालों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत सरकार ने पात्र परिवारों को 1.8 लाख रुपए तक की इंटरेस्ट सब्सिडी देने की घोषणा की है। सरकार की इस सब्सिडी योजना से शहरी क्षेत्र में घर बनाने का सपना देख रहे देश के लाखों परिवारों को लाभ मिलेगा। 

अगस्त माह है को सरकार ने घोषित किया पीएम आवास माह

केंद्र सरकार ने अगस्त माह को पीएम आवास माह घोषित किया है, ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ ले सकें। योजना के तहत ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), एलआईजी (निम्न आय वर्ग) और एमआईजी (मध्यम आय वर्ग) के परिवार शामिल किए गए हैं। पात्रता के लिए परिवार की वार्षिक आय क्रमशः 3 लाख, 6 लाख और 9 लाख रुपए तक निर्धारित की गई है। 

ऐसे करें आवेदन

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम आवास योजना के तहत सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा। इसके अलावा इस स्कीम का लाभ उठाने हेतु आप नजदीकी बैंक शाखा में जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नपा अधिकारियों के अनुसार गृह ऋण की अधिकतम सीमा 25 लाख, आवास की अधिकतम लागत 35 लाख रुपए तक हो सकती है। आवेदन के दौरान आवेदक को आय प्रमाण-पत्र या एफिडेविट देना होगा। योजना के अंतर्गत नई संपत्ति की खरीद या निर्माण करने वाले लाभ उठा सकेंगे।

नगरीय निकाय व बैंक देंगे जानकारी

योजना के लिए नगरीय निकायों और बैंक शाखाओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे पात्र लोगों को समय पर योजना की जानकारी दें और प्रक्रिया सरल बनाएं। लोग संबंधित बैंक में संपर्क कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।