31 मई से पहले पेंशनर्स जरूर करा लें ये काम, वरना अटक जाएगी जून की पेंशन
राजस्थान के लाखों पेंशनरों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत जिन पेंशनधारियों ने अब तक भौतिक सत्यापन नहीं कराया है उन्हें 31 मई में 2025 पहले से भौतिक सत्यापन कराना होगा, अन्यथा उनकी जून की पेंशन रुक जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा 2025 के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन अपने वाले लाभार्थियों की वार्षिक भौतिक सत्यापन की अवधि 31 तारीख तक बढ़ा दी गई है। सभी पेंशनधारी अपना सत्यापन जल्द से जल्द कर लेता कि उन्हें पेंशन मिलने में कोई परेशानी ना हो।
इस तरह करा सकते हैं सत्यापन
पेंशन धारकों के द्वारा अपनी वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए ई मित्र कियोस्क, ई मित्र प्लस केंद्र और राजस्थान सोशल पेंशन और आधार फेस आईडी मोबाइल ऐप के जरिए बायोमेट्रिक करा सकते हैं।
वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए विकसित एंड्राइड मोबाइल ऐप के माध्यम से भी लाभार्थी अपना फेस रिकॉग्निशन के आधार पर भौतिक सत्यापन करा सकते हैं।
जो पेंशनधारी अत्यधिक बुजुर्ग हो गए हैं और चलने में असमर्थ है वह स्वीकृतिकर्ता अधिकारियों के द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे ही वार्षिक भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं।
समस्या आने पर यहां करें संपर्क
पेंशन योजना में लाभार्थियों को वार्षिक भौतिक सत्यापन में किसी प्रकार की दिक्कत आए तो पेंशन संबंधित ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी, नगर पालिका आयुक्त और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से संपर्क किया जा सकता है और यहां आपके सभी समस्याओं का हल मिलेगा।
31 मई तक अगर आप सत्यापन नहीं करा पाएं,तो आपको टेंशन नहीं मिलेगा।राजस्थान सरकार के द्वारा पेंशन के मामले में बढ़ते भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है।